रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 1449.68 करोड़ लागत की विभिन्न 353 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

लखनऊ 17 मार्च (एजेंसी )  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार  को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर आज 18 मार्च को प्रात: 11:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।एयरपोर्ट से सीधे ऐशबाग रामलीला ग्राउंड के लिए रवाना होंगे और वहां लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के उपरांत 5-ए कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।अपराह्न 3:30 कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर 1449.68 करोड़ लागत के विभिन्न 353 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे ।

सायं 5:30 बजे डिवाइन हॉस्पिटल विराज खंड गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।रविवार 19 मार्च को अपराह्न 3:30 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर के लिए रवाना होंगे और वहां माटी के मसीहा पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version