दौसा ,10 नवंबर (एजेंसी)। आज धनतेरस के दिन पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया। शाम को दीपदान करते ही शहर जगमगा उठा। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीपदान किया। बाजारों में आकर्षक सजावट की गई। सुबह से ही बाजारों में धनतेरस की बिक्री शुरू हो गई।
मोटरसाइकिल, स्कूटी, बर्तन, कपड़े और चांदी सोने के आभूषणों की जोरदार बिक्री हुई। बाजारों में जोरदार भीड़ रही। शाम होते ही बाजार जगमगा उठे। 12 नवंबर को रूप चतुर्दशी और दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। 14 नवंबर को गोवर्धन और 15 नवंबर को भाई दूज के साथ ही पांच दिवसीय त्यौहार का समापन होगा।
**************************