वायु गुणवत्ता सूचकांक में हुआ सुधार
नईदिल्ली,28 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. जिसने दिसंबर के महीने में हुई बारिश का 101 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईएमडी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के सफदरजंग में शनिवार सुबह 8.30 बजे 24 घंटों के दौरान 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
जो दिल्ली में दिसंबर के महीने में एक ही दिन में हुई अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश थी. दिसंबर के महीने में इससे पहले बारिश का रिकॉर्ड 3 दिसंबर 1923 को बना था, तब 75.7 मिमी बारिश हुई थी.
इसी के साथ शुक्रवार का दिन इस सीजन में पिछले पांच साल में सबसे ठंडा दिन रहा. बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे ठंड में तो इजाफा हुआ है लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी बेहतर हो गया है. इसके बाद दिल्ली में लगी ग्रैप-3 की पाबंदियां भी हटा दी गई हैं.
केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड के मुताबिक, बारिश के बाद शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया, जो पिछले कई दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ था. सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक, शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 164 दर्ज किया गया. जो शुक्रवार को 300 से ऊपर था.
बारिश के बाद दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई 116, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 87, गाजियाबाद में 87, गुरुग्राम में 108, फरीदाबाद में 108 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया.
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि, बारिश के बाद अब तापमान में जबरदस्त गिरावट होगी. इसके बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड़ के साथ कोहरे का भी कहर शुरू हो जाएगा.
मौसम कार्यालय के मुताबिक, ज्यादातर इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाया रहेगा. सुबह के समय भी अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा आए रहने का अनुमान है. वहीं 29 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और इसी के साथ ठंड बढ़ेगी. साथ ही कोहरा भी छाने लगेगा.
********************************
Read this also :-