राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खडग़े के बीच बहस

सदन सोमवार तक स्थगित

नईदिल्ली,13 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खूब हंगामा हुआ।

सभापति धनखड़ ने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और झुकने वाले नहीं हैं।इस पर मल्लिकार्जुन खडग़े ने खुद को मजदूर का बेटा बताया।इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

सभापति धनखड़ ने विपक्ष के व्यवहार को लेकर कहा, मैं किसान का बेटा हूं, कमजोर नहीं पड़ूंगा। मैं इस देश के लिए मर जाऊंगा। आप सोचेंगे नहीं और सिर्फ आश्चर्य करेंगे कि एक किसान का बेटा इस पद पर क्यों बैठा है।

इस पर खडग़े ने कहा, आप कह रहे हैं कि हम किसान के बेटे का अपमान कर रहे हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं मजदूर का बेटा हूं। हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।

राज्यसभा में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है।55 विपक्षी सांसदों ने जज के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव राज्यसभा महासचिव को सौंपा है।

इस पर कपिल सिब्बल की अगुवाई विवेक तन्खा, दिग्विजय सिंह, पीपी विल्सन समेत 55 विपक्षी सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में न्यायाधीश शेखर ने विवादित भाषण दिया था।

***************************

Read this also :-

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की बॉलीवुड में एंट्री

फिर क्वीन बनेंगी कंगना रनौत

Exit mobile version