30.07.2023 (एजेंसी) – एकता कपूर का सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन’ का हर सीजन काफी हिट रहा है. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6′ खत्म हुआ था. वहीं अब नागिन 7′ की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में मेकर्स ने नागिन 7′ का प्रोमो भी जारी किया था जिसमें अगली शिव नागिन की झलक मिली थी. इसके बाद से चर्चा है कि नागिन 7′ में गुम है शो की आयशा सिंह या बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल प्ले कर सकती हैं.
हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस ने हाल ही में बयान जारी कर नागिन 7′ करने की खबरों को खारिज कर दिया है. वहीं अब रुमर्स हैं कि सलमान खान की एक एक्ट्रेस नागिन 7′ में लीड रोल में नजर आएंगी.नागिन 7′ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस ये भी जानने के लिए बेकरार हैं कि इस बार नागिन 7′ की लीड एक्ट्रेस कौन होगी. ऐसे में कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है.
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नागिन 7′ के लिए मेकर्स ने सलमान खान की एक एक्ट्रेस को अप्रोच किया है. रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सूत्र से जानकारी मिली है कि नागिन 7′ के लिए सलमान खान के साथ जय हो में नजर आईं एक्ट्रेस डेजी शाह से कॉन्टेक्ट किया गया है. जल्द ही मेकर्स और डेजी शाह के बीच डील फाइनल होने की उम्मीद है. फिलहाल शो के लिए कास्टिंग चल रही है. हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.बता दें कि डेजी शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अपने करियर की शुरुआत में डेजी शाह गणेश आचार्य की असिस्टेंट कोरिग्राफर थीं. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
डेजी शाह ने साल 2013 में आई फिल्म ब्लडी इश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद डेजी शाह को सलमान खान के साथ जय हो फिल्म में काम करने का मौका मिला और इसी के साथ उन्हें बी टाउन में पहचान भी मिल गई. डेजी शाह ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग भी पूरी की है. जल्द ही ये शो ऑनएयर होने वाला है.
***************************