घर में समोसा बनाते समय फटा सिलेंडर, सात लोग झुलसे; इलाके में मचा हड़कंप

नोएडा 14 Oct, (एजेंसी): नोएडा के सलारपुर में एक मकान के अंदर छोटा सिलेंडर काफी तेज आवाज के साथ फट गया। कमरे में आग लग गई। इसकी चपेट में सात लोग आ गए। सभी झुलस गए हैं। इन्हें पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।

सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। एसीपी रजनीश ने बताया कि सलारपुर गांव में रणवीर (24) परिवार के साथ भूप सिंह भड़ाना के मकान में किराए पर रहते हैं। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वो अपने कमरे में छोटे सिलेंडर पर समोसा बना रहे थे। इसी दौरान छोटा सिलेंडर फट गया।

कमरे में उनके साथ गुड़िया (32), माया (25), मालती (50), विजय (32), रणधीर (24), सरोज (22) और 11 वर्षीय बालक सहित 7 लोग झुलस गए। पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी को एम्बुलेंस और अन्य माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न सेंटर रेफर किया गया।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version