भारी बारिश के कारण स्कूल बंद किए गए
चेन्नई,27 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। यह अगले 2 दिनों में श्रीलंका तट से होते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे गहरे दबाव का बुधवार को चक्रवात में बदलने की पूरी संभावना है।इसके कारण तमिलनाडु के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने गुरुवार तक कई क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत अन्य जिलों में हो रही बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।यहां तिरुवल्लूर, तंजावुर, मयिलादुथुराई, पुडुचेरी, कराईकल, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवरुर और कुड्डालोर जिलों में स्कूलों और कॉलेज बंद रहेंगे।
इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने राज्य के चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए सलाह जारी की है और बताया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती है।
कहना है कि अगर दबाव उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहा तो 27 नवंबर को यह चक्रवात में बदल जाएगा।इसके देखते हुए मौसम विभाग ने 27 नवंबर को 5 जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई में येलो अलर्ट और 30 नवंबर तक कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट सहित पड़ोसी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी लोगों को सावधान किया गया है।
चक्रवात को फेंगल नाम सऊदी अरब की ओर से दिया गया है, जो अरबी भाषा से लिया गया है। पिछले दिनों दाना चक्रवात का नाम कतर ने रखा था।
उत्तरी हिंद महासागर में यह इस साल का तीसरा समुद्री तूफान है।बता दें, चक्रवातों के नामों की वर्तमान सूची 2020 में बनी है, जिसमें प्रत्येक सदस्य देश 13 नामों का सुझाव दिया है। इनका बारी-बारी उपयोग होता है।फेंगल के बाद अगले चक्रवात का नाम शक्ति श्रीलंका ने सुझाया है।
चक्रवात को देखते हुए जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 7 टीमें तैनात है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उच्च स्तरीय बैठक कर 24 घंटे नियंत्रण केंद्र चलाने और चिकित्सकों को तैयार रहने को कहा है। तूफान का असर पड़ोसी राज्यों में भी दिखेगा।
*******************************
Read this also :-
दुलकर सलमान की लकी भास्कर 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम