मुंबई 09 Oct,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर (Actor) का विवादों से पुराना नाता रहा है और ये सभी जानते हैं। 2023 में एजाज (Ajaz) 2021 के एक ड्रग केस (Drug Case) के चलते हिरासत में लिए गए थे, लेकिन फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
लेकिन, अब एक्टर (Actor) एक और मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई कस्टम की स्पेशल पोस्टल इंटेलिजेंस ब्रांच ने यूरोपीय देश से आने वाली एक कंसाइनमेट को ट्रैक किया और पता चला कि ये कंसाइनमेंट इसे वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट (Industrial Estate) में एजाज खान (Ajaz Khan) के ऑफिस में पहुंचाया गया है। इसके बाद अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) एक बार फिर कथित नशीली दवाओं के मामले में फंस गए हैं।
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) के मुंबई में अंधेरी स्थित ऑफिस में कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) की तरफ से सर्च किया गया। दरअसल, एजाज खान के एक स्टाफ मेंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) की तरफ से यह सर्च कंडक्ट की गई।
कस्टम डिपार्टमेंट (Custom Department) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एजाज खान के जिस स्टाफ मेंबर ने लगभग 100 ग्राम MD ऑर्डर की वह उन्हीं के दफ्तर के पते पर था। यह ड्रग यूरोप से मंगाया गया था। जिसकी कीमत लगभग 30 से 35 लाख के आसपास बताई जा रही है।
हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि जिस जगह ये कंसाइनमेंट पहुंचाया गया, वह एजाज खान के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है, बल्कि ये प्रॉपर्टी रेंट पर ली गई थी। यही नहीं, ऑफिस का रेंट एग्रीमेंट भी एजाज के रिश्तेदार के नाम पर है ऐसे ही एक मामले में एजाज खान की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।
गिरफ्तार किए गए स्टाफ मेंबर का नाम सूरज गौड़ बताया जा रहा है, जो एजाज खान का जानकार है और उनके लिए काम करता है। आज सूरज को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बैन ड्रग के पैकेज की डिलीवरी को लेकर मिली जानकारी के आधार पर कस्टम ने इसे ट्रैक करना शुरू कर दिया अधिकारी लगातार एक व्यक्ति पर नजर रख रहे थे, जिसने ये कंसाइनमेंट बुक किया था और पता चला कि यह गौड़ था, जो अभिनेता के ऑफिस में काम करता है।
मंगलवार को एसपीआईबी ने एक्टर के अंधेरी ऑफिस परिसर पर छापा मारा और शुरुआत में गौड़ को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौड़ बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
******************************
Read this also :-
अजय देवगन की सिंघम अगेन के ट्रेलर ने रचा भारतीय सिनेमा में इतिहास