चीन समेत 6 देशों के यात्रियों पर अंकुश, भारत आने से पहले RTPCR टेस्ट अनिवार्य

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी)- चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। मोदी सरकार इस मामले में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। इसीलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज जानकारी दी कि न, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रस्थान से पहले अनिवार्य रूप से RTPCR टेस्ट से गुजरना होगा और 1 जनवरी 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरअसल, इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर जारी गाइडलाइन पर भ्रम की स्थिति के कारण एयर सुविधा लागू की गई है। मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के  (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है। कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है, साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version