एक लाख लोगों के रोजगार पर संकट, दुनिया के इस बैंक ने खुद को घोषित किया दिवालिया

नई दिल्ली 18 मार्च (एजेंसी)। सिलिकॉन वैली बैंक ने आधिकारिक तौर पर खुद के दिवालियापन की घोषणा कर दी है। बैंक ने चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के लिए फाइल किया है।

एक अनुमान के मुताबिक बैंक के दिवालिया होने से एक लाख से ज्यादा लोगों के रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 10 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स पर इसका सीधा असर हो सकता है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी करदाता असफल बैंक से हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इससे पहले यूएस प्रशासन ने एक बड़ी घोषणा की। दिवालिया हुए बैंक में जमाकर्ताओं के बचाव के लिए अमेरिकी करदाता पर कोई अंकुश नहीं होगा।

सिलिकॉन वैली बैंक की मूल कंपनी फ़ाइनेंशियल ग्रुप ने अमेरिकी कानून के अध्याय 11 के तहत दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले सप्ताह एसवीबी को बंद कर दिया था।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version