दुष्कर्म के मामले में क्रिकेट कोच गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर सौंपा

*महिला खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह दर्ज कराया था मामला*

उदयपुर 17 मार्च,(आरएनएस)। महिला क्रिकेट खिलाड़ी से मारपीट तथा दुष्कर्म के मामले में फरार कोच अबरार हुसैन को हाथीपोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश आरोपी को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह 24 वर्षीया क्रिकेट की महिला खिलाड़ी ने हाथीपोल थाने में कोच अबरार हुसैन के खिलाफ मारपीट तथा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जिसके शुक्रवार सुबह उसके रिश्तेदार के यहां होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने अलसुबह ही उसे गिरफ्तार कर लिया था।

जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। मामले में पूछताछ और घटनास्थल की तस्दीक कराए जाने को लेकर पुलिस ने अदालत में पेश कर उसका एक दिन के लिए पुलिस रिमांड मांगा था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

बताया गया कि आरोपी अबरार हुसैन ने पीडि़ता के साथ चेटक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड के नजदीक मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसका फोन भी छीन लिया था। इसी क्षेत्र की एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला खिलाड़ी का कहना, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर हड़पे एक लाख रुपए

पुलिस ने बताया कि गत 11 मार्च को पीडि़ता ने हाथीपोल थाने में आरोपी अबरार हुसैन उर्फ सोनू के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि उसने पीडि़ता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था और वह उसके झांसे में आ गई थी। तब वह उसे 5 मार्च को हाथीपोल क्षेत्र की एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ संबंध बनाए।

बाद में जब उससे शादी को लेकर बात की तो वह उसकी हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर झील में डालने की धमकी देने लगा। पुलिस ने कहा कि आरोपी कोच के पीडि़ता से शादी से इंकार के बाद दोनों में विवाद हो गया था।

जिससे उनके बीच मारपीट के बारे में भी जानकारी मिली है। पीडि़ता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह उसे ब्लैकमेल कर उससे एक लाख रुपए से अधिक की राशि और उसकी सेाने की चेन भी हड़प चुका है।

उल्लेख्ननीय है कि कोच अबरार हुसैन शहर के तीतरड़ी क्षेत्र में एकेडमी संचालित करता है, जिसके यहां पीडि़ता क्रिकेट खेलने जाती थी।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version