नई दिल्ली 22 Jan, (एजेंसी) : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। चीफ जस्टिस एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका को भाषाई स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह जिन लोगों के लिए काम कर रहे हैं उन लोगों तक पहुंचने के लिए हमे उन्ही की भाषा में जानकारी देनी होगी। ऐसा न करने से लोगों तक जानकारी नहीं पहुंचे गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा हुआ तो इससे कई लोगों को मदद मिलेगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति अब जल्द ही हिंदी समेत देश की कई भाषाओं में मुहैया कराई जाएगी। इससे लोगों को अपनी भाषा में अदालत के फैसले की जानकारी मिलेगी। चंद्रचूड़ ने कहा कि हमारा अगला उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपियों को हर भारतीय की भाषा में उस तक पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने जानकारियों के लोगों तक नहीं पहुंचने और लैंग्वेज बैरियर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब तक हम अपने नागरिकों से उस भाषा में बात नहीं करेंगे जो कि वह समझते हैं, तब तक हम जो कर रहे हैं वह 99 प्रतिशत लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा।
******************************