जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग के ठेका मुलाजिमों ने लगाया दफ्तर के बाहर धरना

जालंधर 11 Jan, (एजेंसी): जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग में अलग-अलग विभाग के सोशल स्टाफ मुलाज़िमों ने सर्किल लेवल पर विभाग के बाहर धरना दर्शन दिया। कर्मचारियों की मांगें हैं कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें और मोबिलिटी एलाइंस, स्पैशल एलाइंस और मोबाइल एलाइंस के लिए दिया जाने वाला भत्ता जो कि पिछले 10 महीने से नहीं दिया जा रहा। उसे फिर से बहाल किया जाए।

इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरबजीत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कच्चे मुलाजिमों को 10 साल की सर्विस के बाद पक्का करना होता है। लेकिन अब उन्हे काम 4करते हुए 12 साल तक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उन्हें रेगुलर करने की नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। जिस सिलसिले में वह कई बार जल विभाग के अलग-अलग अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बात कर चुके हैं।

जिनकी ओर से हर बार आश्वासन दिया जाता है, कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को मोबिलिटी एलाइंस, स्पैशल एलाइंस और मोबाइल एलाइंस दिया जाता था। जो कि पिछले 10 महीना से नहीं दिया जा रहा है। उसे फिर से शुरू किया जाए।

यह धरना प्रदर्शन समस्त पंजाब भर में सर्कल स्तर पर किया जा रहा है। अगर सरकार की ओर से उनकी मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो वह जिला स्तर पर भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसई नरिंदर सिंह को मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर सर्कल प्रधान रामेश्वरी घई, रोहित सिंधू, हर्षविंदर कौर, परमजीत कौर, जसदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह मौजूद रहें।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version