उमर अब्दुल्ला की सरकार में नहीं होंगे शामिल
जम्मू कश्मीर 16 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) आज यानी 16 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी, बल्कि उमर सरकार (Omar Government) को बाहर से अपना समर्थन देगी।
बता दें कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में गठबंधन किया था और साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने चुनाव में जीत भी हासिल की थी।
कांग्रेस (Congress) ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई है औऱ कहा है कि कांग्रेस की लोकल इकाई चाहती थी कि सरकार (Government) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party)) शामिल हो, लेकिन कांग्रेस हाई कमान राज्य में पार्टी की परफॉर्मेंस से नाराज था.
लिहाजा फैसला लिया गया कि बजाय कि कुछ लोगों को मंत्रीपद दिया जाए, लोकल इकाई पर यह दबाव बना रहे कि उन्हें संगठन को मजबूत करना है। कांग्रेस हाई कमान ने खराब परफॉर्मेंस के बावजूद नेताओं को मंत्री पद के लिए रिवॉर्ड नहीं चाहती थी।
*****************************
Read this also :-
बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा की हालत पस्त
रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा की पहली कमाई से मिला यह खूबसूरत तोहफा