नगर निगम शिमला में कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक: रोहित ठाकुर

शिमला 02 May, (एजेंसी): नगर निगम शिमला के लिए मंगलवार को मतदान होने है। मतदान से पहले सरकार के दो मंत्रियों रोहित ठाकुर व अनिरुद्ध सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करके नगर निगम शिमला में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले जो गारंटी दी थी, उन्हें सरकार पूरा कर रही है। पांच महीने में कांग्रेस सरकार ने जनहित में कई निर्णय लिए है।
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि पांच महीने की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। शिमला के विकास के लिए भी सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। कांग्रेस पार्टी एमसी में जीत की हैट्रिक लगाएगी और पांच महीने के सरकार के कार्यकाल पर जनता की मुहर होगी। भाजपा पांच साल में नगर निगम शिमला के विकास करवाने में विफल रही है।

वहीं अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला, युवा और कर्मचारी हितैषी सरकार है। 5 महीने के कार्यकाल में सरकार ने जनहित में बड़े निर्णय लिए हैं, जिसके बलबूते नगर निगम शिमला में भी कांग्रेस का कब्जा होगा। जबकि भाजपा डराने धमकाने, पैसा और शराब बांटने की राजनीति पर उतर आई है, जिसे जनता कदापि स्वीकार नहीं करेगी।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version