28 दिसंबर को लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी कांग्रेस, रैली का नाम हैं तैयार हम

नई दिल्ली 25 Dec, (एजेंसी) -लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। मुख्य मुकाबला राजग और इंडिया गठबंधन के बीच है। वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज कहा कि हम नागपुर में 28 दिसंबर को रैली करेंगे जिसका नाम होगा हैं तैयार हम। इस रैली में 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करेंगे।

इंडिया गठबंधन के घटक दलों में सीट शेयरिंग पर जयराम रमेश ने कहा कि खुले मन और बंद मुंह से सीट शेयरिंग की बात आगे चलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने पीएम उम्मीदवार फेस के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था जिसका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया था।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version