सीएम योगी आज करेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की समीक्षा

अयोध्या 08 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नववर्ष 2024 में अयोध्या में 09 जनवरी 2024 को आगमन होगा। मुख्यमंत्री के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा करना है।

मुख्यमंत्री  लगभग 11 बजे राजकीय वायुयान से अयोध्या एयरपोर्ट पर आयेंगे तत्पश्चात हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चैक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का निरीक्षण आदि के अलावा आयुक्त कार्यालय में लगभग 2 बजे से विकास कार्यो कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं अगले चरण में संतों के साथ भी बैठक करेंगे।

तत्पश्चात लखनऊ के लिए अयोध्या हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डा0 मुरली धर सिंह उप निदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ ने बताया है कि हमारे मीडिया सहयोगियों के लिए इस कार्यक्रम हेतु कोई अलग से पास नहीं है।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version