सीएम योगी 9 मई को करेंगे चुनावी जनसभा

*जीआईसी ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट*

बांदा 07 मई (एजेंसी)। जनपद की दो नगर पालिका और आधा दर्जन नगर पंचायतों के चुनाव की सरगर्मियों के बीच अब स्टार प्रचारकों की आमद शुरू हो गई है। सत्ताधारी भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जहां शनिवार को प्रदेश के केबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बबेरू, अतर्रा व ओरन में जनसभा की हैं, वहीं आगामी 9 मई को भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बांदा पहुंच रहे हैं।

वह शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा के माध्यम से जिले के सभी नगर निकायों के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने कार्यक्रम जारी करके बताया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 1 बजकर 15 मिनट पर पं.जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बनाये जा रहे हेलीपैड में उतरेगा। यहां से उनका काफिला राजकीय इंटर कॉलेज जनसभा स्थल पहुंचेगा जहां भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे।

अपराह्न 2 बजे वह राजकीय हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। तकरीबन आधा घंटे की जनसभा में वे जनता जनार्दन से बांदा व अतर्रा नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत मटौध, तिन्दवारी, बिसण्डा, बबेरू, नरैनी, व नगर पंचायत ओरन के भाजपा चेयरमैन पद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनने और पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की है। कहा है कि जनपद के लोग अधिक से अधिक संख्या में जीआईसी मैदान पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्गारों को सुनें और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करके जीत दिलाने का काम करें।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version