अमित शाह की बैठक में सीएम सुक्खू वर्चुअली शामिल

मादक पदार्थों की तस्करी 

हमीरपुर ,12 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्चुअली हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों और कड़े फैसलों की जानकारी साझा की।

सीएम सुक्खू ने बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आज बैठक की। कई सवाल थे, जिसे लेकर उन्होंने सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट को लागू करने के तरीकों को बताया।

सीएम ने आगे बताया कि अमित शाह ने नशे के व्यापारियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति आंदोलन चलाने की बात की है। हमारी सरकार की नशे को दूर करने को लेकर जो नीतियां थीं, उससे हमने उन अवगत कराया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत पर बल दिया जा रहा है, विशेष रूप से अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में जो अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुके हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू का कहना है कि ड्रग्स की तस्करी अक्सर संगठित अपराध और आतंकवाद की वजह बनती है, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है।

***********************

Read this also :-

गेम चेंजर ने वल्र्डवाइड 186 करोड़ रुपए से की ओपनिंग

हिसाब बराबर से आर माधवन की पहली झलक आई सामने

Exit mobile version