पंजाब में निवेश के लिए किया आमंत्रित
चंडीगढ़ 21 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत मुंबई में हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े कारोबारियों और फिल्म उद्योग की हस्तियों से मुलाकात की और उन्हें पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री मान ने आज मुंबई में सन फार्मा के CEO दामोदरन सतगोपन से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि आज मुंबई में बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान सन फार्मा के CEO दामोदरन सतगोपन से मुलाकात की गई।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सन फार्मा पहले से ही पंजाब में काम कर रही है और कंपनी ने पंजाब में विस्तार करने की योजना बनाई है, जिससे हजारों युवाओं को सीधी और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। सन फार्मा के CEO ने पंजाब में व्यापार करने के अनुकूल माहौल की बात की और पंजाबियों की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री मान ने Sifytech के अध्यक्ष दलीप कौल से मुलाकात की और मोहाली में IT सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रण दिया। इसके अलावा, उन्होंने RPG ग्रुप के उपाध्यक्ष अनंत गोयनका से भी मुलाकात की और पंजाब में CEAT Tyres का प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जालंधर में लेदर इंडस्ट्री पहले से ही कार्यरत है और नए प्लांट से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा उत्तर भारत में CEAT Tyres को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
*************************
Read this also :-