चियान विक्रम स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त को रिलीज होगी..!

21.07.2024  –  स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले निर्मित और चियान विक्रम स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में साउथ स्टार चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है।

इस थ्रिलिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक पा रंजीत ने निर्देशित किया है। विदित हो कि कोरोना काल के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। साउथ के फिल्म मेकर्स एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज कर खूब कमाई कर रहे हैं।

साल 2021 में कोविड महामारी के बाद जहां बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही थीं वहीं, इसी बीच ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी साउथ की फिल्मों को रिलीज किया गया। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन के साथ धमाल मचाने में कामयाब रही। यहां से साउथ फिल्मों का ट्रेंड शुरू हुआ और सिनेदर्शकों ने इसे स्वीकारा भी। फिर ‘आर आर आर’ आई।

इसने भी कमाल का कलेक्शन कर इतिहास ही रच दिया और हिंदी फिल्मों के बीच साउथ की फिल्में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारतीय सिनेदर्शकों के दिलोदिमाग में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। प्रतिफल स्वरूप अब साल 2024 में कई बड़ी फिल्मों में पर लोगों की निगाहें टिकी हैं।

इसमें ‘पुष्पा 2’, ‘देवरा चैप्टर 1’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। इसी में से एक चियान विक्रम की ‘तंगलान’ भी है। साउथ स्टार चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तंगलान’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।

जिसमें दमदार एक्शन के साथ एक दमखम वाली स्टोरी की झलक भी देखने के लिए मिली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के जरिए फिल्म मेकर्स ‘KGF (कोलार गोल्ड फील्ड)’ की असली कहानी लेकर आ रहे हैं। इसका भारतीय पौराणिक कथाओं से भी खास कनेक्शन माना जा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version