कश्मीर के बच्चे आठ दिवसीय भारत दर्शन दौरे पर, लूलू मॉल का किया दौरा

लखनऊ 24 Feb, (एजेंसी): श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल के 23 बच्चे, जो आठ दिवसीय भारत दर्शन दौरे पर हैं, बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे और बाद में लखनऊ के लूलू मॉल गए। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर यूनिट द्वारा आयोजित यात्रा चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी पहुंची।

बड़ा इमामबाड़ा का भूल भुलैया देख बच्चे चकित रह गए।

बाद में वे एक मॉल में गए, जहां उनका स्वागत लाल गुलाब से किया गया। मॉल के गेमिंग जोन में बच्चों ने खूब मस्ती की।

छात्रों ने राज्य मंत्री संजय गंगवार की उपस्थिति में लू लू फार्म फ्रेश के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। उनके साथ उनके शारीरिक शिक्षा शिक्षक वकील अहमद भी थे।

उन्होंने कहा, ये बच्चे साधारण परिवारों से हैं। इस दौरे से पहले वे श्रीनगर से बाहर कभी नहीं गए थे। बच्चे अब ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।

एसएसबी लखनऊ फ्रंटियर के डीआईजी महेश कुमार ने कहा कि बच्चों को दूसरे राज्यों की संस्कृति और पर्यटन स्थलों को दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा, मॉल में उन्हें बदलती तकनीक और बाजार से अवगत कराया गया। कुमार ने कहा कि ये बच्चे कश्मीर के उन इलाकों से आते हैं, जहां आतंकी घटनाएं होती हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन अब कश्मीर में स्थिति बदल रही है। वे देश के हर शहर में जाकर और उनकी जीवन शैली देखकर खुद को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version