आज वृंदावन आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

*सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बांके बिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन*

*कैंसर के रोगियों के लिए पेट सीटी स्कैन मशीन का करेंगे लोकार्पण*

मथुरा ,25 जुलाई (एजेंसी)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बुधवार को वृंदावन पहुचेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया। जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को वृंदावन शोध संस्थान में अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि की व्यवस्था में ढिलाई न बरतने के आदेश दिए।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बुधवार को धार्मिक नगरी वृंदावन पहुचंगेे। जहां मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में पेट सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिसे लेकर सोमवार को नवागत मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

वहीं मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागीय ब्रीफिंग की। प्रशासन के द्वारा जारी किए गए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर करीब 2:20 बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर उतरेंगे।

जहां से वह रामकिशन मिशन सेवाश्रम में कैंसर के रोगियों के लिए पेट सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे और साथ ही वह बिहारी जी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में भी ठाकुर जी के दर्शन करने जाएंगे।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version