मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किया बीआरएस भवन का उद्घाटन

नई दिल्ली 06 May, (एजेंसी)- तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बसंत विहार स्थित बीआरएस भवन का उद्घाटन किया। केसीआर बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजधानी में केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन से पार्टी के देशभर में विस्तार को गति मिलेगी। इस अवसर पर केसीआर वेदोक्त रीति से पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया। बीआरएस भवन वास्तु के अनुरूप बना है।

राजधानी में चार मंजिला बीआरएस भवन बनाया गया है। पिछले वर्ष इस पार्टी कार्यालय के निर्माण का काम शुरू किया गया था जो अब बनकर तैयार हुआ। बसंत विहार स्थित कार्यालय में कांफ्रेंस हॉल और अन्य सुविधाएं हैं।

भवननिर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी और राज्य सभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार लगातार दिल्ली में इस भवन के निर्माण को पूरा कराने संबंधी कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे। यह भवन बीआरपार्टी के कामकाज को गति देगा। बीआरएस भवन ग्यारह हजार वर्ग फुट भूमि में बना है जिसमें चार तल हैं। प्रथम तल पर कांफ्रेस हॉल है। साथ ही बीआरएस अध्यक्ष का कार्यालय बना हुआ है।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version