साइबर अपराध मामले में सीबीआई ने 11 स्थानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली,15 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में दिल्ली-एनसीआर में नौ स्थानों सहित दो राज्यों में 11 स्थानों पर व्यापक तलाशी ली. संघीय जांच एजेंसी ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराध से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा सहित दो राज्यों में 11 स्थानों पर छापेमारी की.

तलाशी के दौरान करीब 1.08 करोड़ रुपये, 1000 डॉलर की विदेशी मुद्रा और 252 ग्राम सोना जब्त किया गया. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई आरसी 14/2023 के तहत दर्ज एक मामले के जुड़ी थी, जिसे धारा 120बी के साथ 420 आईपीसी और आईटी अधिनियम की धारा 66डी के तहत पंजीकृत किया गया था.

यह कार्रवाई विश्वसनीय स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर की गई थी कि संदिग्ध आपस में और दूसरों के साथ साजिश करके सरकारी अधिकारियों का रूप धारण करके और कंप्यूटर संसाधनों और क्रिप्टो उपकरणों का उपयोग करके क्रिप्टो धोखाधड़ी करके अवैध गतिविधियों में लगे हुए थे. आरोपी भारत और विदेशों में लोगों को फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श देकर और बेईमानी से क्रिप्टो करेंसी के रूप में धन हस्तांतरित करने के लिए प्रेरित करके धोखा देते पाए गए.

अधिकारी ने बताया कि इस धन को फिर कई क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से भेजा गया और नकदी में परिवर्तित किया गया. सीबीआई ने पहले ही मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी के साथ 420 और 384 आईपीसी और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66डी के तहत आरोप पत्र दायर किया है.

तलाशी के दौरान सीबीआई को महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले और छह लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया गया. जांच में वीओआईपी-आधारित कॉल करने और डार्कनेट तक पहुंचने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम के इस्तेमाल का भी पता चला. अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है.

******************************

 

Exit mobile version