सुकेश चंद्रशेखर से उगाही मामले में CBI जांच को मिली मंजूरी

सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली 30 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – आम आदमी पार्टी को आज करारा झटका लगा है। जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्‍ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्‍येंद्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने भ्रष्‍टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है।

सत्येंद्र जैन के खिलाफ ठग सुकेश चंद्रशेखर से ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है, साथ ही इस मामले में सतेंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ जेल में जबरन वसूली का रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी वसूलने का भी आरोप है।

उपराज्यपाल ने 9 फरवरी को तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल, तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भी सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी। करोड़ों रुपये की ठगी औऱ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखऱ ने दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था।

****************************

Read this also :-

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

बिल गेट्स ने लिया Prime Minister Narendra Modi का इंटरव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version