महिला अधिकारियों की देखरेख में होगा महिला टी-20 विश्वकप

जोहांसबर्ग 28 जनवरी (एजेंसी)।  दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाला महिला टी20 विश्व कप पहली बार पूरी तरह से महिला अधिकारियों की देखरेख में खेला जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला टी-20 विश्वकप के लिये तीन मैच रेफरी और दस अंपायरों के पैनल की घोषणा की हैं जिसमें सात देशों की अधिकारी शामिल हैं।

भारत की जीएस लक्ष्मी, दक्षिण अफ्रीकी की शैंड्रे फ्रिट्ज और श्रीलंका की मिशेल परेरा को मैच रेफरी बनाया गया है जबकि ऑन-फील्ड और टीवी अंपायर सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेनबाग (दक्षिण अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी (भारत), एन जननी (भारत) और निमाली परेरा (श्रीलंका) होंगी।

आईसीसी के एक बयान में कहा है कि पैनल का चयन आईसीसी की क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को आगे बढ़ाने की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा है।

आईसीसी के महाप्रबंधक क्रिकेट वसीम खान ने कहा,महिला क्रिकेट हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अधिक महिलाओं को उच्चतम स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले। यह घोषणा हमारे इरादे और इच्छाशक्ति को दर्शाता है। हम महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और वैश्विक मंच पर उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण दस फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच से शुरू होगा। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण एरिका के साथ है जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मैच केप टाउन, गेकबेर्हा और पार्ल में खेले जाएंगे और फाइनल 26 फरवरी को न्यूलैंड्स में होगा।

******************************

 

भारत ने जापान को धूल चटाई

राउरकेला 27 जनवरी (एजेंसी)।  मेज़बान भारत ने क्रॉसओवर मैच में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के क्लासिफिकेशन मैच में जापान को 8-0 से रौंद दिया।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में अभिषेक (35वां, 43वां) और हरमनप्रीत सिंह (45वां, 58वां मिनट) ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये, जबकि मनदीप सिंह (32वां), विवेक प्रसाद सागर (39वां), मनप्रीत सिंह (58वां मिनट) और सुखजीत सिंह (59वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

भारत अब नौवें से 12वें स्थान के वर्गीकरण मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा।

विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर की टीम जापान ने मुकाबले की मजबूत शुरुआत की और मिडफील्ड में विपक्षी खिलाडिय़ों को जकड़ कर भारतीय अर्द्ध में बार-बार जगह बनायी। मैच के 11वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले भी लेकिन जापान के रक्षा पंक्ति ने गेंद को नेट तक नहीं पहुंचने दिया। राज कुमार पाल ने दो मिनट बाद जापान के गोल पर निशाना लगाया लेकिन गोलकीपर तकाशी योशीकावा को पार नहीं कर सके।

दूसरे क्वार्टर के शुरू होते ही जापान ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, हालांकि कृष्णा पाठक ने उन्हें स्कोर करने का मौका नहीं दिया। इस क्वार्टर के शुरुआती पांच मिनटों में जापान की फॉरवर्ड पंक्ति ने भारत को परेशान किया मगर इसके बाद हरमनप्रीत ने गेंद को ज्यादातर अपने कब्जे में रखना शुरू कर दिया।
भारत को इसका लाभ तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही मिला जब मनदीप ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके मेजबान टीम का खाता खोल दिया। अभिषेक ने तीन मिनट बाद ही फील्ड गोल करके मेजबान टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। दो गोल की आरामदायक बढ़त लेने के बाद भारत ने बुलंद हौसले के साथ जापान के खिलाफ जोरदार प्रहार किये और उसकी रक्षा पंक्ति तहस नहस कर दिया। विवेक ने 39वें मिनट में हरमनप्रीत की सहायता से पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि अभिषेक ने तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले फील्ड गोल करके भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

आखिरी क्वार्टर के शुरू होते ही हरमनप्रीत ने भी जापानी नेट में गेंद को पहुंचाते हुए मैच का अपना पहला गोल किया। जब मुकाबला खत्म होने में सिर्फ तीन मिनट बचे थे तब मनप्रीत, हरमनप्रीत और सुखजीत ने एक-एक गोल दागकर भारत की जीत के अंतर को विशाल बना दिया।
भारत ने जापान को पुरुष हॉकी में 27वीं बार मात दी है। जापान अब 13वें से 16वें स्थान के वर्गीकरण मुकाबले में मलेशिया का सामना करेगा।

************************************

 

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत के अर्धशतक : भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रन से धोया

*टी20 सीरीज़*

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 24 जनवरी। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाये । जवाब में वेस्टइंडीज टीम चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

भारत के लिये सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और मंधाना ने 33 रन की साझेदारी की। भाटिया को आफ स्पिनर करिश्मा रामहाराक ने 18 के स्कोर पर आउट किया। वह ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर रशादा विलियम्स को कैच देकर लौटी। हरलीन देयोल ज्यादा देर टिक नहीं सकी और तेज गेंदबाज शनिका ब्रूस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गई। दो विकेट 52 रन पर गिरने के बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने पारी को संभाला।

पहले मैच में तबीयत खराब होने के कारण बाहर रही हरमनप्रीत ने 35 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाये। मंधाना ने 51 गेंद में 74 रन बनाये। दोनों ने करीब 12 ओवर क्रीज पर डटे रहकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मंधाना ने अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का जड़ा। गेंदबाजी में स्पिनर राधा यादव ने चार ओवर में सिर्फ दस रन देकर शेमाइन कैंपबेल (47) का विकेट लिया। वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 96 रन था जब सिर्फ 15 गेंद बाकी थी। दीप्ति शर्मा ने 24 रन देकर दो विकेट लिये।

*************************

 

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति की अध्यक्ष होगी मेरीकॉम

नई दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी)। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीडऩ के आरोपों की जांच के लिए गठित पांच सदस्य निगरानी समिति की अध्यक्षता करेंगी.

सरकार ने इस समिति की नियुक्त की है जो अगले एक महीने तक डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को भी देखेगी. पैनल के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन शामिल हैं.

इस पैनल के गठन की घोषणा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को की. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के चोटी के पहलवानों के डब्ल्यूएफआई और शरण के खिलाफ तीन दिन तक चले धरने के बाद ठाकुर ने शनिवार को समिति गठित करने का फैसला किया था.

शुक्रवार देर रात ठाकुर के साथ दूसरे दौर की मैराथन बैठक के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. ठाकुर ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करेंगे और डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के कार्यों से दूर रहेंगे. डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के कार्यों को निगरानी समिति पूर्व निर्धारित समय तक देखेगी और डब्ल्यूएफआई तथा उसके प्रमुख के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच भी करेगी.

उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की अध्यक्ष विश्व चैंपियन मेरीकॉम होंगी. उनके साथ योगेश्वर दत्त, एमओसी सदस्य और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और साइ की पूर्व कार्यकारी निदेशक टीम राधिका श्रीमन भी समिति का हिस्सा होंगे.

खेल मंत्री ने कहा कि अगले एक महीने में यह समिति सभी हितधारकों से बात करके यौन उत्पीडऩ और अन्य आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. तब तक डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के फैसले और कार्यों का निर्वहन भी यह समिति करेगी.

मेरीकॉम और योगेश्वर डब्ल्यूएफआई के खिलाफ यौन उत्पीडऩ और भ्रष्टचार के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति का भी हिस्सा हैं.

आईओए के पैनल में मेरीकॉम और योगेश्वर के अलावा तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष और आईओए कोषाध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं. समिति के अन्य सदस्य अधिवक्ता तालिश रे और श्लोक चंद्रा तथा आईओए की उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक हैं.

*******************************

 

वनडे सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की

तिरुवनंतपुरम 17 जनवरी (एजेंसी)। श्रीलंका पर 3-0 की वनडे श्रृंखला जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज लगातार बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को भारत की 317 रनों की करारी शिकस्त विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों से भी मिली, लेकिन सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 4/32 के आंकड़े प्राप्त किए। श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई।

भारत ने सिराज के लिए अपना पांचवां विकेट हासिल करने के लिए चार स्लिप और एक गली भी रखी थी, जो कि कसुन रजिथा बाल-बाल बच गए। यह देखकर अच्छा लगा कि सिराज कैसे गेंदबाजी कर रहे थे और स्लिप के हकदार थे। जिस तरह से वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं, वह एक अलग प्रतिभा है।

रोहित ने मैच के बाद के कहा, पिछले कुछ वर्षो में, हमने उन्हें आगे बढ़ते और बेहतर करते देखा है। हमने उन्हें पांच विकेट लेने में मदद करने के लिए हर तरह की कोशिश की, लेकिन वह नहीं ले सके। लेकिन वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वह कुछ तरकीबों पर काम कर रहे हैं। इसके बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं।

यह एक ऐसी श्रृंखला थी, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए और गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। रोहित ने कहा, मुझे लगता कि यह हमारे लिए शानदार सीरीज थी। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, विकेट हासिल किए और जरूरत पडऩे पर सफलता हासिल की। पूरी सीरीज के दौरान बल्लेबाजों ने रन बनाए, यह देखना अच्छा रहा।

भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच है, जो बुधवार से हैदराबाद में शुरू होगा। रोहित ने कहा, हम वहां भी बेहतरीन करने के बारे में सोचेंगे और हमने आज जो देखा उससे संयोजन में बदलाव होगा। हम वैसा ही काम करना चाहते हैं जैसा हमने इस श्रृंखला में किया था, ताकि हमें वह परिणाम मिले जो हम चाहते हैं।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अपनी टीम को एकदिवसीय मैचों में चौथे सबसे कम कुल स्कोर पर देखकर निराश थे।

उन्होंने कहा, यह निराशाजनक है। ऐसा मैच नहीं हुआ, जो हम चाहते थे। हमें यह सीखने की जरूरत है कि शुरुआत को कैसे आगे बढ़ाया जाए। गेंदबाजों को सीखना चाहिए कि इन पिचों पर विकेट कैसे लें और बल्लेबाजों को स्कोर करना सीखना चाहिए।

खराब फिल्डिंग टक्कर के बाद एशेन बंडारा और जेफरी वांडरसे की चोटों के बारे में पूछे जाने पर शनाका ने कहा, अभी उसके बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन सकारात्मक क्रिकेट खेलना अधिक महत्वपूर्ण है। यदि लड़के इरादे दिखाते हैं, तो गेंदबाजी बेहतर होगी। इस प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को बधाई।

*********************************

 

चोट का समय मुश्किल था, मगर अभ्यास नहीं छोड़ा : सिंधु

नयी दिल्ली 17 जनवरी (एजेंसी)। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने कहा कि चोट के कारण उनका जो समय कोर्ट से दूर गुजऱा वह मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अभ्यास करना नहीं छोड़ा।

अगस्त 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में सिंधु की बाईं एड़ी फ्रैक्चर हो गयी थी। उन्होंने चोट के बावजूद फाइनल खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता, हालांकि इसके बाद वह करीब पांच महीने तक कोर्ट से दूर रहीं।

सिंधु ने इंडिया ओपन 2023 से पूर्व यूनीवार्ता से कहा,  मेरी चोट एड़ी में थी, बाकी शरीर ठीक तरह काम कर रहा था, तो मैं खड़े होकर स्ट्रोक्स का अभ्यास करती थी। उसके बाद काफी समय बच रहा था तो उसे मैंने परिवार के साथ
बिताया।

उन्होंने कहा,  ज़ाहिर है कि कुछ दिन घर में रही थी। मुझे हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था, जिसमें काफी दर्द हो रहा था। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन आराम करने के लिये कहा। थोड़े दिन बाद मैं खड़ी हो पा रही थी, सो मैंने खड़े होकर स्ट्रोक्स अभ्यास करना शुरू किये क्योंकि मैं पैर को ज्यादा हिला नहीं सकती थी।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन 2023 के जरिये कोर्ट पर वापसी की, हालांकि उन्हें पहले ही चरण में चिर-प्रतिद्वंदी स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 12-21, 21-10, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं चोट के बाद इस बात से खुश थी कि मैं अपना श्रेष्ठतम खेल दिखा सकी। वह मुकाबला तीन गेम तक चला, इसलिये मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थी, क्योंकि चोट से लौटकर खेलना आसान नहीं होता।

उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि मैं अपना सौ प्रतिशत दे सकी। जीत और हार जीवन का हिस्सा है, लेकिन आपका अपने खेल से संतुष्ट होना जरूरी है। जैसा कि मैंने कहा, चोट से लौटकर खेलना आसान नहीं था। मेरे कोच भी थोड़ा भावुक थे क्योंकि मैं पांच महीने से नहीं खेली थी। हमें खुश होना चाहिये कि मैं कैरोलिना के खिलाफ खेल सकी और परमेश्वर की दया से सब कुछ सही रहा। उम्मीद है कि आगे और बेहतर दिन आयेंगे।

सिंधु अब मंगलवार से यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू होने वाले इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जहां पहले चरण में उनका सामना पहले चरण में थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग से होगा। सिंधु ने यह खिताब पांच साल पूर्व 2017 में जीता था और वह एक बार फिर इस टूर्नामेंट में उतरने के लिये उत्साहित हैं।

सिंधु ने कहा, मैं इस टूर्नामेंट के लिये तैयार हूं और बेहद खुश हूं कि चोट के बाद दोबारा खेल पा रही हूं। यह टूर्नामेंट पहली बार सुपर 750 स्तर पर हो रहा है। पहले यह सुपर 500 था और इस बार कई शीर्ष खिलाड़ी यहां आयेंगे। इस बार यहां प्रशंसकों की भीड़ भी मौजूद होगी। पिछली बार कोरोना के कारण ज्यादा लोग नहीं आ पाये थे। घर में खेलना बिल्कुल अलग एहसास होता है और भारत में खेलने के साथ कई सारी यादें भी जुड़ी हुई हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं।

उन्होंने कहा, मेरे लिये हर एक मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां बड़े खिलाड़ी आने वाले हैं। मुकाबले के दिन जो अच्छा खेलेगा, वही जीतने वाला है। मैं यह नहीं कहती कि मैं खिताब जीतूंगी, मगर मैं जरूर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी।

योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2023 का आयोजन 17 से 22 जनवरी के बीच यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के के डी जाधव हॉल में किया जायेगा। यह विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) के 2023 कैलेंडर का दूसरा आयोजन है।

*********************************

 

भारत ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास

*सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड किया अपने नाम*

नईदिल्ली,16 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने इतिहास रख्च दिया। भारत ने श्रीलंका को हराकर मैच 317 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे। विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत टीम इतना बड़ा स्कोर बना पाई। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 73 रनों पर ही ढेर हो गई। वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

इसके पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों से जीत हासिल की थी। भारतीय गेेंदबाजों के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।टीम इंडिया की और से सिराज ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट लिए।

*************************

 

दिव्यांग जन भी ले सकेंगे हॉकी वर्ल्ड कप का पूरा आनंद

*स्टेडियम में हैं विशेष सुविधायें*

राउरकेला,16 जनवरी। ओडिशा के राउरकेला शहर में बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में दिव्यांग व्यक्तियों के लिये विशेष सुविधायें और बैठने के लिये विशेष सीटें हैं ताकि वे बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद ले सकें।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) इसे बैठने की क्षमता के मामले में दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम के रूप में प्रमाणित कर चुका है जिसे महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा है।

ओडिशा के खेल सचिव आर विनीत कृष्णा ने कहा कि दिव्यांग हॉकी प्रशंसकों के लिये इंतजामात को और अनुकूल बनाने के लिये इस पर ‘रैंप’ बनाया गया है जो ‘लिफ्ट’ तक जाता है जिससे वे पहले तल के स्टैंड तक पहुंच सकते हैं। कृष्णा ने कहा, ‘दिव्यांग व्यक्ति किसी भी गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। हमने हर ओर से उनके लिये सुविधा प्रदान की है। स्टेडियम में उनके लिये लगभग 100 सीटें आवंटित की गयी हैं

**********************

 

विश्वकप में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाडिय़ों को मिलेंगे 10-10 लाख

राउरकेला 14 जनवरी,। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाले ओडिशा के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

ओडिशा के अमित रोहिदास और नीलम संजीप सेस भारतीय टीम में शामिल है। टीम ने स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की।
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रोहिदास भारतीय टीम के उपकप्तान हैं।

भारत की रक्षा पंक्ति के महत्वपूर्ण खिलाड़ी ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। रोहिदास के साथ लोकल ब्वाय संजीप सेस भी रक्षा पंक्ति के अहम खिलाड़ी हैं। संजीप का गांव कदोबहाल विश्वकप के आयोजन स्थल बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम से महज कुछ किमी की दूरी पर है।

अब तक 30 अंतरराष्ट्रीय कैप और पांच गोल कर चुके संजीप को घरेलू दर्शकों का भरपूर साथ मिलेगा। ‘हॉकी का पालना’ कहे जाने वाले सुंदरगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण होगा, जब दोनों खिलाड़ी भारतीय रंग पहनकर मैदान में उतरेंगे।

********************************

 

भारत ने किया जीत से आगाज, स्पेन को 2-0 से हराया

राउरकेला 14 जनवरी (एजेंसी)। हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में मेजबान भारत-स्पेन मुकाबला खेला गया। ग्रुप-डी के इस मुकाबले के भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया। टीम इंडिया की ओर से 12वें मिनट में अमित रोहिदास (पेनल्टी कॉर्नर) और 26वें मिनट में हार्दिक सिंह (फील्ड गोल) ने गोल किए।

हॉफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रमण?जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के दूसरे और मैच के 32वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्टोक मिला, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इस मौके को भुना नहीं सके। स्पेनिश गोलकीपर रफी एड्रियन ने शानदार बचाव किया। अगले ही मिनट में रेन मार्क को यलो कार्ड मिला। 37वें और 43वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। लेकिन गोल नहीं आया। तीन क्वार्टर के बाद स्कोर लाइन 2-0 ही रही।

हाफ टाइम से पहले स्पेन की टीम ने बराबरी हासिल करने के खूब प्रयास किए, लेकिन भारत के डिफेंडर्स ने उसे विफल कर दिया। उसे 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में बराबरी का मौका मिला, लेकिन मेहमान टीम उसे भुना नहीं सकी। उसके तुरंत बाद 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हॉफ टाइम से ठीक पहले आकाशदीप को ग्रीन कार्ड मिला।

******************************

 

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान

*अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा को नहीं मिली जगह*

नईदिल्ली, 11 जनवरी (एजेंसी)। भारता अभी श्रीलंका के साथ अपनी वनडे सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज में भारत ने अपना पहला वनडे मैच जीत लिया हैं, जिसके बाद टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वहीं फरवरी में टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया फरवरी में भारत का दौरा करेगी ।

इस दौरे के दौरान दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां टीम में अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह युवा प्लेयर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है।

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

*****************************

 

भारत के पास पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 जीतने की क्षमता है : अशोक कुमार

झांसी 10 जनवरी,। हॉकी के जाने माने खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने कहा कि भारतीय टीम के एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप 2023 जीतने की पूरी क्षमता है।

वर्ष 1975 में हॉकी की विश्व विजेता बनी भारतीय टीम की न केवल हिस्सा रहे बल्कि फाइनल में अपने करिश्माई गोल के बल पर टीम को रोमांचक जीत दिलाने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन अशोक कुमार ने यूनीवार्ता से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर अपने देश की टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने संभावनाएं प्रबल हैं, बशर्ते उसे 1975 की भारतीय टीम की उस ऐतिहासिक जीत को अपने जहन में रखकर इस मेगा इवेंट में 1975 के प्रदर्शन को दोहराना होगा। भारत के पास अच्छे स्ट्राइकर, पेनाल्टी कॉर्नर लेने वाले और अच्छे गोलकीपर हैं इसलिए इस विश्वकप में उनके पास इस विश्वकप में दूर तक जाने के लिए सभी अनुकूल परिस्थितिया मौजूद हैं।

अशोक कुमार ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बहुत उत्साहित या भावुक हो जाते हैं लेकिन अगर वो अपना फोकस रख सके तो ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। नीदरलैंड का विश्व कप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन रहता है और उसे नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में उन्होंने काफी सुधार किया है, इसलिए मुझे उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि भारत के साथ साथ बेल्जियम, अर्जेंटीना और इंग्लैंड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए, कम से कम छह-सात टीमें हैं जो शीर्ष पर हो सकती हैं। यह बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले होने वाले है और हॉकी को इसकी जरूरत है। भारत स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ ग्रुप डी में है।

वर्ष 1975 विश्वविजेता टीम के सदस्य राइट इन अशोक कुमार ने ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की सराहना की और बताया कि वह इतने सफल क्यों हैं?क्योंकि हरमनप्रीत सिंह शांत स्वभाव के साथ साथ सुकून भरा रवैया है। वह वास्तव में शानदार खिलाड़ी है क्योंकि वह अपनी ताकत और विपक्षी टीमो की कमजोरियों से भलीभांति परिचित है। जब वह पेनल्टी कार्नर ले रहा होता है तो वह इस पर ज्यादा जोर नहीं देता कि सामने कौन है। हालांकि मुझे लगता है कि उस पर दबाव काफी ज्यादा होगा।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र और ओलंपियन अशोक कुमार ने कहा कि भारत के पास युवा ड्रैग फ्लिकरों का एक मजबूत पूल है जो एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में टीम की मदद करेगा।

उन्होंने कहा मौजूदा भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उनके पास फॉर्वर्ड लाइन में मनदीप और मिडफल्ड में मनप्रीत, विवेक सागर के रूप में अच्छा कॉम्बिनेशन है इसके साथ साथ 4-5 वास्तव में अच्छे पेनल्टी कार्नर लेने वाले खिलाड़ी हैं जो स्कोर कर सकते हैं। अगर वे सभी अच्छा करेंगे, तो इससे हरमनप्रीत सिंह पर दवाब कम रहेगा। मैं उम्मीद कर सकता हूं कि भारतीय खिलाड़ी 1975 की विश्व विजेता बनने की हमारी कहानी को एकबार पुन: दोहराने मे सक्षम है ।

गौरतलब है कि हॉकी विश्व कप 1971 के प्रथम विश्व कप मे कांस्य पदक, 1973 के द्वितीय विश्व कप मे रजत पदक और 1975(विश्व विजेता) स्वर्ण पदक भारत को जीतकर देने वाले अशोक कुमार 1978 में वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा 1972 जर्मनी म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक व 1976 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में शामिल रहे अशोक कुमार ने 04 एशियन हॉकी के रजत पदक सहित भारत के लिए कुल 08 पदक जीते।

*******************************

 

विराट 2023 विश्व कप में खिलाडिय़ों को अपनी भूमिका के लिए मदद करेंगे : श्रीकांत

नईदिल्ली,07 जनवरी (एजेंसी)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कहा है कि वह टीम में अन्य खिलाडिय़ों को उनकी भूमिका में मदद करेंगे।

श्रीकांत ने कहा, हम उन्हें क्या भूमिका दे सकते हैं। ईशान किशन को देखिये कि वह किस तरह बॉल पर प्रहार करते हैं। उन्होंने हाल में दोहरा शतक भी बनाया है। इन खिलाडिय़ों को कहिये कि वे मैदान में जाएं और अपना खेल खेलें। उन पर कोई रोक नहीं लगाएं। उन्होंने कहा, ईशान किशन की तरह आपको दो या तीन ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो खुद को व्यक्त करने से घबराते नहीं हों।

आलराउंडर, बल्लेबाजी आलराउंडर हों या गेंदबाजी आलराउंडर, की इस लाइनअप में जरूरत है टीम में ऐसे खिलाडिय़ों का तालमेल होना चाहिए। पूर्व में गौतम गंभीर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं और वही बात इस बार विराट कोहली के लिए कही जा सकती है जो इस बार वैसी ही भूमिका निभाएंगे।

वह ईशान किशन जैसे खिलाडिय़ों की मदद करेंगे। जब किशन ने दोहरा शतक बनाया था तो विराट ने शतक बनाया था। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट का महाकुम्भ शो में कहा, यह खिलाडिय़ों को आजादी देने की बात है। आप क्या चाहते हैं आप अपना खेल खेलें चाहे आप आउट क्यों ना हो जाएं। टीम को ऐसा ²ष्टिकोण चाहिए।

1983 की विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य श्रीकांत ने साथ ही कहा कि विराट इस साल विश्व कप में बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर रहेंगे। पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा कि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका रहेगी जबकि दीपक हुड्डा रिजर्व के तौर पर रहेंगे।

उन्होंने कहा, हमें दीपक को तैयार करने की जरूरत है। हमें उनसे 10 ओवर की जरूरत नहीं है हम उनसे तीन या चार ओवर चाहते हैं। वह बल्लेबाजी आलराउंडर हो सकते हैं।

*******************************

 

लवलीना, निखत ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता सोना

भोपाल ,27 दिसंबर (एजेंसी)। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन और मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने सोमवार को छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते जबकि रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने दस पदकों के साथ टीम ट्राफी अपने नाम की।

असम की मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की अरुंधति चौधरी को 75 किग्रा के फाइनल में 5-0 से हराया जबकि जऱीन को 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के लिये आरएसपीबी की अनामिका से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा हालांकि विश्व चैंपियन ने अपने खिताब का बचाव करते हुये मैच को 4-1 से अपने पक्ष में कर लिया।

2019 विश्व चैंपियनशिप मंजू रानी ने 48 किग्रा फाइनल में तमिलनाडु की एस कलैवानी को 5-0 से हराकर आरएसपीबी को अपना पहला स्वर्ण दिलाया। शिक्षा (54 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और नूपुर (+81 किग्रा) आरएसपीबी के अन्य स्वर्ण पदक विजेता थे, जिन्होंने तीन रजत और दो कांस्य पदक भी जीते।

एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य के साथ मध्य प्रदेश ने दूसरा और दो स्वर्ण और दो कांस्य के साथ हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मणिपुर की युवा मुक्केबाज सनामाचा थोकचोम चानू ने भी रोमांचक फाइनल में मध्य प्रदेश की श्रुति यादव को 3-2 से हराकर 70 किग्रा वर्ग का खिताब जीता।

***************************************

 

वायकॉम18 करेगा टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण का प्रसारण

पुणे ,27 दिसंबर (एजेंसी)। देश का सबसे नया खेल नेटवर्क वायकॉम18 स्पोर्ट्स भारत के प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण का आधिकारिक प्रसारण करेगा।

टाटा ओपन महाराष्ट्र 31 दिसंबर से सात जनवरी के बीच यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिन सिलिक और पिछले साल के फाइनलिस्ट एमिल रुसुवुओरी समेत एटीपी टूर के कुछ बड़े सितारे शामिल होंगे। क्वालीफाइंग राउंड 31 दिसंबर और एक जनवरी को आयोजित किए जाएंगे जबकि मुख्य ड्रॉ दो जनवरी से शुरू होगा।

टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा  हम वायकॉम 18 स्पोर्ट्स का बोर्ड पर स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। अल्प अवधि में स्पोर्ट्स 18 और जियोसिनेमा ने विश्व स्तरीय खेल के प्रसारण को लेकर खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है। मुझे विश्वास है कि यह सहयोग टूर्नामेंट को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

***********************************

 

संतोष ट्रॉफी : जयदीप की हैट्रिक से दिल्ली को मिली बड़ी जीत, कर्नाटक व गुजरात भी जीते

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। जयदीप सिंह की हैट्रिक ने मेजबान दिल्ली को हीरो संतोष ट्रॉफी 76वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप एक में पहली जीत दिलाई। कर्नाटक और गुजरात ने भी रविवार को इस क्लस्टर में अपने मैच जीते। त्रिपुरा के साथ अपने पहले मैच में गोल रहित ड्रा खेलने वाली दिल्ली के तेवर रविवार को खतरनाक नजर आए। डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने लद्दाख को 7-0 से हराया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अन्य मैचों में कर्नाटक ने कड़े संघर्ष के बाद उत्तराखंड को 3-1 से जबकि गुजरात ने त्रिपुरा को 6-0 से हराया।

दिल्ली की जीत के हीरो रहे स्ट्राइकर जयदीप सिंह ने तीन गोल किए। अपने पिछले मैच की तुलना में दिल्ली का खेल बिल्कुल अलग नजर आया। विशेष रूप से, अग्रिम पंक्ति के खिलाडिय़ों ने लगभग आधा दर्जन मौके गंवाने के बावजूद मेजबान टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे जयदीप ने 47वें, 88वें और 90/1 मिनट में अपने तीन गोल किए। अनुभवी स्ट्राइकर अजय सिंह रावत (35वें और 90/4वें मिनट) के दोनों गोल भी काबिले तारीफ रहे।

जीत के साथ दिल्ली ग्रुप एक में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं। कर्नाटक ग्रुप-1 में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक ने रविवार को अपना लगातार दूसरा मैच जीता। वहीं गुजरात दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उत्तराखंड, त्रिपुरा और लद्दाख के दो मैचों में एक-एक ड्रॉ से एक-एक अंक हैं।

इससे पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में कर्नाटक ने कड़े मुकाबले के बाद उत्तराखंड को 3-1 से हराया। जैकब जॉन कट्टुकरेन ने मैच का पहला गोल 21वें मिनट में कर कर्नाटक को बढ़त दिलाई। लेकिन 44वें मिनट में उत्तराखंड के लिए अजय बिष्ट ने बराबरी कर ली (1-1)। लेकिन स्टॉपेज टाइम के दौरान, शजान फ्रैंकलिन ने 45/3वें मिनट में गोल करके कर्नाटक को 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में उत्तराखंड ने आक्रामक फुटबॉल खेली, लेकिन मैच खत्म होने से ठीक पहले अंकित पी. ने 90/3वें मिनट में गोल दागकर कर्नाटक को 3-1 से जीत दिला दी।

दिन के तीसरे मैच में गुजरात ने त्रिपुरा को 6-0 से रौंद दिया, जिसमें जय कनानी ने 20वें, 67वें, 90/2वें और 90/5वें मिनट में हैट्रिक सहित चार गोल किए। उसके लिए कप्तान मोइनुद्दीन और धर्मेश परमार अन्य स्कोरर रहे।

*************************

 

यूपी के नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में होगा युवा खिलाड़ियों का संगम

लखनऊ 27 Dec, (एजेंसी): देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 25 साल के छात्र -छात्राओं की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए यूपी इस बार नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा। इसमें करीब 8000 खिलाड़ी और अन्य स्टाफ भाग लेंगे। खेलकूद विभाग के अनुसार यूपी में 2023 में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स होने हैं। यह देश के युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ जैसा आयोजन है। करीब दो दर्जन खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं।

इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर 22 दिसंबर को उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी। इसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक संदीप प्रधान, खेलो इंडिया की सीनियर निदेशक एकता विश्नोई के अलावा जिलों के भी खेल अधिकारी मौजूद थे।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल-मई तक लखनऊ में एक खेल गांव बस जाएगा। इस गांव में हर तरह एवं हर रेंज के चिकेन के कपड़े समेत लखनऊ की पहचान से जुड़े स्टॉल लगेंगे। लखनऊ के प्रमुख मेट्रो रेलवे स्टेशनों को भी नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की थीम पर सजाया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में भी कमोबेश ऐसा ही नजारा होगा।

आयोजन में कुल 22 खेल होंगे। अलग-अलग खेलों के लिए उन शहरों को चुना गया है, जहां उनकी परंपरा रही है और इनके लिए बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद हैं। वाराणसी में मलखंभ, कुश्ती और योग की प्रतिस्पर्धा होगी। गोरखपुर में रोइंग, नोएडा में कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग, तीरंदाजी व फेसिंग स्पर्धाएं, लखनऊ में बैडमिंटन, स्वीमिंग, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस व टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे।

खेल एवं युवा कल्याण के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हो रहा है। स्थानीय स्तर पर सांसद, विधायक खेल प्रतियोगिता, हर जिले में खेलो इंडिया सेंटर, फोकस्ड तरीके से प्रतिभाओं को तराशने के लिए एक जिला, एक खेल योजना, हर गांव में जिम आदि इसके प्रमाण हैं।

*******************************

 

हॉकी विश्व कप : सफल राष्ट्रव्यापी दौरे के बाद ओडिशा लौटी ट्रॉफी

भुवनेश्वर ,26 दिसंबर। एक सफल राष्ट्रव्यापी दौरे के बाद एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप 2023 के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी ओडिशा वापस आ गई। ट्रॉफी अब अगले तीन हफ्तों में ओडिशा के राज्यव्यापी दौरे पर जाएगी और लगभग 30 जिलों की यात्रा करेगी। भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पद्म डॉ दिलीप टिर्की को ट्रॉफी भेंट करते हुए ट्रॉफी दौरे की शुरुआत की। ट्रॉफी पिछले तीन हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी सहित 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में घूमी थी।

25 दिसंबर को भुवनेश्वर लौटने से पहले ट्रॉफी पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरी। ट्रॉफी को ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहेरा, दिलीप टिर्की और भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास द्वारा रिसीव किया गया।

राष्ट्रव्यापी दौरे के दौरान प्रत्येक स्थल पर ट्रॉफी के अनावरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक एकत्र हुए और प्रतिष्ठित अवसरों की शोभा बढ़ा रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के लिए शुभकामनाएं दीं। इस बारे में रविवार को हॉकी इंडिया ने सूचित किया।

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, हम हॉकी इंडिया को इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी दौरे के आयोजन में उनके जबरदस्त प्रयासों के लिए बधाई देते हैं। देश भर में हमारे प्रिय खेल के प्रशंसक हॉकी हमेशा ओडिशा के लोगों के बीच सबसे प्रिय खेलों में से एक रहा है और प्रशंसकों को ट्रॉफी की एक झलक पाने का मौका देने से पहले यह हमारे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है। हमें विश्वास है कि एफआईएच ओडिशा हॉकी वल्र्ड कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट होगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, ट्रॉफी दौरे के लिए हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम खुश हैं। प्रत्येक राज्य में, हमने खेल के अपने दिग्गजों को सम्मानित किया, जो इस अभियान का हिस्सा बनकर रोमांचित थे।

एफआईएच ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला 13 जनवरी, 2022 से शुरू होगा। मेजबान भारत, जिन्हें स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है। 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

मेजबान भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, चिली और वेल्स अन्य 15 टीमें हैं, जो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

****************************************

 

महान फुटबॉलर पेले की हालत बेहद नाजुक

*अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार, बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट*

साओ पाउलो ,26 दिसंबर (एजेंसी)। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत एक बार फिर गंभीर हो गई है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा। पेले पर निगरानी रख रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनका कैंसर बढ़ गया है और इसकी वजह से उनकी लीवर और किडनी पर भी असर पड़ रहा है। उनका उचित उपचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा। बता दें कि 82 साल के पेले बीते नवंबर से ही अस्पताल में भर्ती हैं।

पेले के बेटे एडसन चोल्बी नैसिमेंटो अस्पताल पहुंचे। उन्हें एडिन्हो के नाम से जाना जाता है। पेले की बेटी केली नैसिमेंटो भी अस्पताल में ही हैं। एडिन्हो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, पापा मेरी ताकत आप हैं।

आपको बता दें कि पेले को पिछले साल सितंबर में कोलोन ट्यूमर हटाया गया था। उसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई। पेले पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बार भी वह नियमित जांच के लिए आए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत नाजुक होने लगी और वह अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। इसके बाद पेले को हार्ट से संबंधित समस्याएं होने लगीं। इसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पेले ने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को विश्व कप जिताया था। नेमार ने हाल ही में 2022 फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील के अग्रणी स्कोरर (77 गोल) के पेले के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

**********************************

 

अय्यर-अश्विन ने छीनी बांग्लादेश से जीत, भारत ने सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

ढाका ,26 दिसंबर (एजेंसी)। आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को निकाल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाथ से जाते दिख रहे मुकाबले में मिलकर भारत को 3 विकेट जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया है। केएल राहुल की अगुआई में भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था, मगर आज एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था।

145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे। मुकाबला बुरी तरह से फंस गया था और ऐसे समय में अय्यर और अश्विन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। दोनों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई जिसमें अश्विन 42 रन और अय्यर 28 रन पर नाबाद रहे।

चौथे दिन की शुरुआत भारत ने 4 विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए की। अक्षर पटेल ने भी अपनी 26 रन की पारी को आगे बढ़ाई, मगर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले ही सेशन में लगभग भारत की हार की कहानी लिख ही दी थी, मगर फिर अय्यर और अश्विन की जोड़ी दीवार बनकर खड़े हो गई, जिसे बांग्लादेश तोड़ नहीं पाया। इन्हीं के दम पर भारत ये मैच 3 विकेट से जीत गया।

*****************************

 

एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पहुंची भुवनेश्वर

भुवनेश्वर ,25 दिसंबर(एजेंसी)। देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 21 दिनों की यात्रा के बाद एफआईएच पुरुष विश्व कप 2023 ट्रॉफी भुवनेश्वर पहुंच गई। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, प्रदेश के खेल और युवा मंत्री तुषारकांति बेहरा ने ट्रॉफी का स्वागत किया।

बाद में इसे भुवनेश्वर नगर निगम को सौंप दिया गया। हवाई अड्डे से ट्रॉफी को बाइक रैली के बीच लिंगराज मंदिर ले जाया गया। ट्राफी को एस्प्लेनेड मॉल, एसओए विश्वविद्यालय परिसर और केआईआईटी विश्वविद्यालय मैदान ले जाया जाएगा।

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में लौटने से पहले ट्रॉफी को सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉक और राउरकेला ले जाया जाएगा, जहां 29 जनवरी को विश्वकप हाकी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पुरुष विश्व कप हॉकी के मैच 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

**************************

 

विश्व नंबर 1 इगा स्वीयातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रवेश सूची का करेंगी नेतृत्व

मेलबर्न ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  विश्व नंबर 1 इगा स्वीयातेक अगले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए प्रवेश सूची का नेतृत्व करेंगी, जो 5 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह की डब्ल्यूटीए रैंकिंग पर आधारित है। रोलां गैरो और यूएस ओपन चैंपियन स्वीयातेक 13 वर्तमान या पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 2023 के पहले मेजर में प्रवेश किया है, जो 16 जनवरी से शुरू होगा। उन्होंने अब तक का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है।

तीन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन लाइन-अप में हैं – विक्टोरिया अजारेंका (2012-13), नाओमी ओसाका (2019, 2021) और सोफिया केनिन (2020) – साथ ही तीन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता, पेट्रा क्वितोवा ( 2019), गरबाइन मुगुरुजा (2020) और डेनिएल कोलिन्स (2022) शामिल हैं। इस साल की चैंपियन एशले बार्टी ने मार्च में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया और वह अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगी।

स्वीयातेक, अजारेंका, ओसाका, केनिन, क्वितोवा और मुगुरुजा के साथ, सीधे प्रवेश के साथ ग्रैंड स्लैम चैंपियन के शेष रोस्टर में जेलेना ओस्टापेंको, बारबोरा क्रेजिक्कोवा, एलेना रयबकिना, स्लोन स्टीफेंस, बियांका एंड्रीस्कू और एम्मा राडुकानु शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सात बार की प्रमुख विजेता वीनस विलियम्स वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

डब्ल्यूटीए के अनुसार, दुनिया के शीर्ष 20 में से उन्नीस ने प्रवेश किया। एकमात्र अपवाद अंतिम रूप से निलंबित सिमोना हालेप है।
केनिन, वर्तमान में नंबर 240 पर है और एक चोटिल सीजन के बाद वापसी कर रहीं हैं। मुख्य ड्रा में प्रवेश करने के लिए विशेष रैंकिंग का उपयोग करने वाली 11 खिलाडिय़ों में से एक हैं। अन्य में दो पूर्व ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट, अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा और माकेर्टा वोंद्रोसोवा, साथ ही करोलिना मुचोवा, नादिया पोडोरोस्का, लौरा सिगमुंड, जैकलीन क्रिस्टियन, पेट्रीसिया मारिया टाइग, एवगेनिया रोडिना, झेंग साईसाई और क्रिस्टीना कुकोवा शामिल हैं।

नंबर 95 रैंक की येसलाइन बोनावेंचर मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाली अंतिम खिलाड़ी हैं। वापसी की स्थिति में, अगले पांच खिलाडिय़ों में हैरियट डार्ट, कैटरीना बैन्डल, दयाना यास्त्रेम्स्का, एलिसिया पार्क्स और अन्ना करोलिना शमीडलोवा होंगी।

19 दिसंबर की रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाइंग एंट्री लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें अंतिम प्रारंभिक प्रत्यक्ष स्वीकृति वल्र्ड नंबर 219 अनास्तासिया गसनोवा है।

आठ में से पांच वाइल्ड कार्ड की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दो बार की उपविजेता विलियम्स के अलावा नंबर 110 रैंक की डायने पैरी को फ्रेंच टेनिस फेडरेशन का वाइल्ड कार्ड मिला है।

*************************************

 

वार्नर के समर्थन में आगे आये स्टीवन स्मिथ

मेलबर्न ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  अपने शानदार करियर में खराब दौर से गुजर रहे ओपनर डेविड वार्नर के समर्थन में स्टीवन स्मिथ आगे आये हैं और उनका कहना है कि वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना प्रदर्शन करेंगे। वार्नर ने लगभग तीन साल से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया है।
वार्नर गाबा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिन में समाप्त हुए पहले टेस्ट में पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में तीन रन ही बना पाए थे।

36 वर्षीय वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पर्थ और एडिलेड में दो बड़ी जीत में एक बार भी 50 रन पार नहीं कर पाए।

वार्नर अगले साल एशेज तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा भी करना है लेकिन इस वर्ष 10 टेस्टों में सिर्फ 20.61 का औसत निकालने के बाद चीजें उनके हाथ से फिसलती जा रही हैं।

वार्नर यदि मेलबर्न में खेलते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। स्मिथ ने वार्नर के समर्थन में आगे आते हुए कहा, कुछ सप्ताह पहले देखें। मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में वार्नर ने मुश्किल पिच पर शतक बनाया था। हमने वार्नर को जब भी दबाव में देखा है उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

स्टीवन स्टीव स्मिथ ने गाबा की पिच को ऑस्ट्रेलिया में सबसे कठिन पिच कहा है जहां पहला टेस्ट दो दिन में समाप्त हो गया था और आईसीसी ने इसे औसत से कम की रेटिंग दी है। स्मिथ साथ ही उम्मीद कर रहे हैं कि एमसीजी में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल होंगी।
ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में दो दिन के अंदर 34 विकेट गिरे थे और दक्षिण अफ्ऱीका को हार का सामना करना पड़ा था। यह ऑस्ट्रेलिया में पिछले 91 सालों के टेस्ट इतिहास में सबसे कम समय में खत्म होने वाला टेस्ट मैच था।

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने गाबा की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग देते हुए कहा था कि उस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतियोगिता नहीं थी।

भले ही ऑस्ट्रेलिया छह विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गया हो लेकिन स्मिथ चाहते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो।

स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे मौके थे जब गेंद ने कुछ ऐसा किया जो चौंकाने वाला था। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा कठिन था। यह पिच असुरक्षित थी या नहीं, इसके बारे में शायद मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

उन्होंने कहा, एक बल्लेबाज के तौर पर मैं चाहूंगा कि पिच पर थोड़ी कम मूवमेंट हो। मैं एक ऐसा संतुलन चाहता हूं, जिससे बल्ले और गेंद के बीच बढिय़ा प्रतिस्पर्धा हो। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल़ी गयी सभी पिचों में से गाबा शायद सबसे कठिन विकेट था।

स्मिथ ने स्वीकार किया कि मैच के दौरान कुछ ऐसे क्षण थे जब कुछ गेंदों ने उन्हें हैरान कर दिया था। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे मौके थे जब गेंद ने कुछ ऐसा किया जो चौंकाने वाला था। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा कठिन था। यह पिच असुरक्षित थी या नहीं, इसके बारे में शायद मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

*********************************

 

वीनस विलियम्स को एएसबी क्लासिक के लिए वाइल्ड कार्ड मिला

आकलैंड ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व नंबर-1 वीनस विलियम्स अगले महीने यहां शुरू होने वाले एएसबी क्लासिक में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगी। 42 वर्षीय, जो 2021 में नियमित टूर्नामेंट खेलने से सेवानिवृत्त हुई , उनके पास आस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक वाइल्डकार्ड है और तदनुसार ग्रैंड स्लैम इवेंट के लिए एएसबी क्लासिक में एक स्थान की मांग की।

विलियम्स ने पांच मौकों पर टूर्नामेंट खेला है, जिसमें 2015 में कैरोलिन वोज्नियाकी पर आकलैंड में उनकी 49 कैरियर जीत में से एक जीत शामिल है।

टूर्नामेंट के निदेशक निकोलस लैम्पेरिन ने कहा, एएसबी क्लासिक में वापसी करने वाले महानतम खिलाडिय़ों में से एक को पाकर हम बेहद रोमांचित हैं।

उन्होंने आगे कहा, वीनस न केवल खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक हैं, बल्कि न्यूजीलैंड में उन्हें यह पसंद है। जब उसके एजेंट ने हमसे संपर्क किया, तो हमें उन्हें एएसबी क्लासिक में वाइल्डकार्ड देने की पेशकश करके बहुत खुशी हुई।

विलियम्स ने कहा कि उन्हें आकलैंड कार्यक्रम में स्थान मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं आकलैंड में सीजन का अपना पहला टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। टूर्नामेंट और प्रशंसक हमेशा मेरा स्वागत करते हैं और मैं वहां जनवरी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हूं।

आकलैंड में लंबे समय से पसंदीदा विलियम्स 2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। उन्होंने 2015 में फाइनल में कैरोलिन वोज्नियाकी को हराकर खिताब जीता था और 2014 में एना इवानोविक से हारकर उपविजेता भी रहीं।

विलियम्स क्षेत्र में तीन अन्य ग्रैंड स्लैम चैंपियन के साथ जुड़ती हैं, जिसमें यूएस ओपन चैंपियंस एम्मा राडुकानू और स्लोएन स्टीफंस तथा आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सोफिया केनिन शामिल हैं। एएसबी क्लासिक महिला प्रतियोगिता 2 जनवरी से शुरू होगी, जबकि क्वालीफायर 30 और 31 दिसंबर को होंगे।

*******************************

 

Exit mobile version