महान फुटबॉलर पेले की हालत बेहद नाजुक

*अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार, बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट*

साओ पाउलो ,26 दिसंबर (एजेंसी)। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत एक बार फिर गंभीर हो गई है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा। पेले पर निगरानी रख रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनका कैंसर बढ़ गया है और इसकी वजह से उनकी लीवर और किडनी पर भी असर पड़ रहा है। उनका उचित उपचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा। बता दें कि 82 साल के पेले बीते नवंबर से ही अस्पताल में भर्ती हैं।

पेले के बेटे एडसन चोल्बी नैसिमेंटो अस्पताल पहुंचे। उन्हें एडिन्हो के नाम से जाना जाता है। पेले की बेटी केली नैसिमेंटो भी अस्पताल में ही हैं। एडिन्हो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, पापा मेरी ताकत आप हैं।

आपको बता दें कि पेले को पिछले साल सितंबर में कोलोन ट्यूमर हटाया गया था। उसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई। पेले पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बार भी वह नियमित जांच के लिए आए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत नाजुक होने लगी और वह अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। इसके बाद पेले को हार्ट से संबंधित समस्याएं होने लगीं। इसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पेले ने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को विश्व कप जिताया था। नेमार ने हाल ही में 2022 फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील के अग्रणी स्कोरर (77 गोल) के पेले के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version