Red Bull F1 Showrun Event में 2 करोड़ रुपए की कार में लगी आग

मुंबई 13 March, (एजेंसी): यहां रविवार को एक प्रतिष्ठित प्रचार कार्यक्रम के दौरान करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की काले रंग की निसान जीटीआर कार में आग लग गई। यह घटना बांद्रा बैंडस्टैंड के पास आयोजित रेड बुल एफ1 शोरन में हुई।

वाहन में आग लगने के दृश्य और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बावजूद बीएमसी आपदा नियंत्रण ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कार में लगी आग को जल्दी ही बुझा दिया गया और किसी के हताहत होने या आग लगने के कारणों की कोई रिपोर्ट नहीं है।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version