नवांशहर 02 Jully (एजेंसी)- नवांशहर मुख्य मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग घर के सामने भीषण सड़क हादसे में 3 श्रद्धालुओं की माैत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब राधा स्वामी डेरे से श्रद्धालु सत्संग सुनकर बाहर आ रहे थे कि अचानक स्विफ्ट गाड़ी ने संगत को राैंद दिया। इस दाैरान तीन श्रद्धालुओं की माैत हो गई। डीएसपी सरवण सिंह बल्ल ने बताया कि पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी प्रकार कोटकपूरा में मकान की छत गिरने से एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे में एक छात्रा हरप्रीत काैर की माैत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए।
*************************