उत्कृष्ट राम शोभायात्रा और दीपोत्सव से कैपिटल ग्रीन हुई राममय

नई दिल्ली , 24 जनवरी (एजेंसी)। मोती नगर स्थित,कैपिटल ग्रीन  में  भव्य शोभा यात्रा, निकाली गई और समापन दीपोत्सव से हुआ। पूरा देश उत्साहित रहा और मध्य दिल्ली स्थित कैपिटल ग्रीन्स ने अद्भुत और विशिष्ट राम  शोभायात्रा और अयोध्या से पूजित मंगलसूत बंधन कार्यक्रम और अद्भुत दीपोत्सव से पूरे वातावरण को असंख्य दीपों से ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया।

सर्वविदित है कि अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से उत्साहित पूरे देश में कार्यक्रम बड़े स्तर पर हो रहे हैं। दिल्ली के मध्य, मोती नगर स्थित कैपिटल ग्रीन 4500 प्रतिष्ठित परिवार है। आयोजक श्री राम पविवार ने मिलकर उत्कृष्ट रामोत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक परिधान से नित्य हुए और जिसमें प्रमुख थे पंजाबी, उत्तराखंड, राजस्थानी, तथा गुजराती तथा विशिष्ट रहा छोटे बच्चों द्वारा राम दरबार की झांकी और उनके द्वारा किया गए मनमोहक नृत्य।

सभी कार्यक्रमों ने वातावरणमें उत्कृष्ट छटा बिखेर  दी।राम दरबार की झांकी ने सबका मन मोह लिया । विशिष्ट रूप से इत्र वर्षा ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम  का संचालन संयोजक शरद श्रीवास्तव जी, जय सिंह दलाल जी,अरुण कक्कड़ जी एवं राम परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। इस शुभ अवसर पर प्रातः काल बेला में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से श्री राम मंगलसूत को लाया गया, जिसे पूरे कैपिटल ग्रीन परिवार को एक सूत में बांधा गया। और हवन पूजन कर कई मंगल गीत गाए गए। इस अद्भुत कार्यक्रम में लगभग 2500 लोगों ने हिस्सा लिया।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version