जानें इस कार्रवाई के पीछे का कारण
हैदराबाद 25Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के माधापुर में स्थित साउथ फिल्म स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर शनिवार को हैदराबाद आपदा राहत और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) ने बुलडोजर कार्रवाई की। एजेंसी का आरोप है कि नागार्जुन ने इस सेंटर का अवैध निर्माण थम्मिडी कुंटा झील की जमीन पर कराया था।
नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर, जिसे N-कन्वेंशन सेंटर के नाम से जाना जाता है, 6.69 एकड़ में फैला हुआ था। आरोप है कि इसमें झील की 3.30-3.40 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया। थम्मिडी कुंटा झील कुल 29 एकड़ में फैली है। हालांकि, नागार्जुन ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि झील की जमीन पर कोई निर्माण नहीं किया गया है।
नागार्जुन ने HYDRA की कार्रवाई पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अफसोस जताते हुए कहा, कोर्ट केस और स्टे ऑर्डर लेने के बावजूद हमारे कन्वेंशन सेंटर को अवैध तरीके से तोड़ दिया गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया है। यह जमीन पट्टा भूमि है और झील की एक इंच जमीन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया था। अगर कोर्ट इसे तोड़ने का आदेश देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता।
सेंटर में तीन हॉल थे, जो बड़े इवेंट्स, राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग्स और शादियों के लिए उपयोग किए जाते थे। हाल ही में, टॉलीवुड एक्टर चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी की वेडिंग रिसेप्शन भी इसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी।
*****************************
Read this also :-