मुस्लिम समाज पर भड़कीं
बोलीं- आगे सोच-समझकर मौका देंगी
लखनऊ,05 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के नतीजों ने सबको चौंका दिया।प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हारने वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को अपना संदेश जारी कर मुस्लिम समाज के प्रति नाराजगी जताई।
उन्होंने लिखा, दलित वर्ग खासकर मेरी जाति के लोगों ने अपना वोट बीएसपी को देकर मिशनरी भूमिका निभाई। पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज अभी भी पार्टी को ठीक से नहीं समझ पा रहा।
मायावती ने आगे लिखा, पार्टी ने मुस्लिम समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया था। ऐसी स्थिति में अब पार्टी इनको सोच समझकर ही आगे मौका देगी। ताकि पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो।
बता दें कि 2014-2019 चुनावों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भाजपा को अधिकतर सीटों पर लोगों ने नकारा, वहीं कांग्रेस को फिर जीवनदान मिला। इंडिया गठबंधन ने करीब 6 सीटों पर और बीएसपी ने 17 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे।
प्रदेश की 80 सीटों में समाजवादी पार्टी 37 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी। भाजपा को 33, कांग्रेस को 6, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को 2, आजाद समाज पार्टी को 1 और अपना दल (सोनेलाल) को 1 सीट मिली।
****************************
Read this also :-