पंजाब में चलती बस की ब्रेक फेल, 4 लोगों की मौत

दर्जन से अधिक घायल, सीएम ने जताया दुख

गुरदासपुर ,30 सितंबर(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां चलती बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस स्टॉपेज में जा घुसी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।

प्राइवेट बस बटाला से मोहाली जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इस बीच गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस जाकर स्टॉपेज में घुस गई। स्टॉपेज का लेंटर बस के ऊपर गिर गया। बस राजधानी कंपनी की थी। बस के नीचे बाइक और स्कूटी भी फंसी हुई थी। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने जख्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बटाला-कादीन रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है।कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीडि़त परिवारों के साथ है

***************************

Read this also :-

थलपति विजय की गोट बनी मेगा ब्लॉकबस्टर

बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की देवरा का कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version