सीट शेयरिंग को लेकर AAP और कांग्रेस में मंथन, मुकुल वासनिक के घर हाईलेवल बैठक

नई दिल्ली 13 Jan, (एजेंसी)- लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आज दूसरी बैठक दिल्ली में हो रही है। दोनों दलों के नेता कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजन मुकुल वासनिक के घर पर पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, साैरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी पहुंचे हैं। यह दूसरी बैठक है और पहली बैठक 8 जनवरी को हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन सिर्फ दिल्ली व पंजाब में ही होना है।

आज दिल्ली में चल रही ‘आप’ व कांग्रेस के बीच मीटिंग के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह से कयास लगने शुरू हो गए हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में यदि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब मे भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होता है, तो सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों की क्या प्लानिंग रहती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version