26.07.2024 – एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘बोंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर 5-15 सितंबर, 2024 को होने वाले 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डिस्कवरी सेक्शन में होगा।
‘लक बाय चांस’, ‘तलाश’, पीके और ए सूटेबल बॉय जैसी बड़ी इंडियन प्रोडक्शंस में फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी लक्ष्मीप्रिया देवी ‘बोंग’ के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं।
निर्देशिका लक्ष्मीप्रिया देवी ने अपनी फिल्म ‘बोंग’ डायरेक्ट करने का फैसला तभी किया जब उनके अपने एक्सपीरियंस से एक कहानी सामने आई। यह कहानी असल में तब डेवलप हुई थी, जब लक्ष्मीप्रिया मणिपुर में अपने बचपन के मुश्किल दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। ‘बोंग’ मणिपुर की घाटी के बोंग नाम के एक युवा लड़के की कहानी है।
वह अपनी माँ को एक गिफ्ट देकर सरप्राइस करने की प्लानिंग बनाता है। उसका मानना है कि अपने पिता को घर वापस लाना सबसे अच्छा गिफ्ट होगा। ऐसे में उसके द्वारा की जाने वाली पिता की खोज उसे एक उम्मीद से परे गिफ्ट की ओर ले जाती है – एक नई शुरुआत की ओर।
‘बोंग’ मणिपुर से जुड़ी निर्देशिका लक्ष्मीप्रिया की यादों की एक खट्टी मीठी झलक है, जो दुनिया के साथ दिल छू लेने वाली और प्रभावशाली कहानियां साझा करने के लिए प्रोडक्शन हाउस की डेडीकेशन को दर्शाती है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
**************************