बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 समारोह संपन्न

15.12.2024 – अंधेरी, मुंबई स्थित मेयर हॉल में निर्माता, निर्देशक और समाज सेवी डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित छठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 समारोह निर्माता, निर्देशक व अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, यूनियन लीडर बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, शिरीन फ़रीद, अंकिया नादान, आशी राजपूत, पूनम गिरी, निशा मिश्रा, मेघा हेमदेव, निर्मला त्रिपाठी, निशा पारीक, दिव्या सिंह, किरण परमार, सोनू श्रीवास्तव, राशिद खान, रमेश मुल्तानी, वैशाली पाटेकर,चांदनी वेगड़, संगीतकार वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, मिस्टर रोक, विक्की नागर, विकाश कुमार शाह, सुश्री मेहंदी हसन, अनीश कुमार और नैना चौधरी सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Bollywood Legends Awards 2024 ceremony concluded

बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 समारोह में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा गया।

Bollywood Legends Awards 2024 ceremony concluded

फिल्मी सितारों और संगीत से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा नेक्स्ट अवार्ड समारोह ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025’ का आयोजन अगले साल 26 जनवरी को मेयर हॉल(अंधेरी,मुंबई) में ही होने जा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

Exit mobile version