बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन 24 जून को

12.06.2024  –  कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा 24 जून को अंधेरी पश्चिम (मुम्बई) स्थित मेयर हॉल में बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन किया जाएगा। डॉ. कृष्णा चौहान पिछले पांच वर्षों से भव्य रूप से बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड समारोह का आयोजन करते चले आ रहे हैं।

इस बार इस समारोह में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करने जा रही है। पिछले 22 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं।

इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। फिलवक्त डॉ. कृष्णा चौहान केसीएफ टाइम्स एवं केसीएफ इंटरटेनमेंट (पत्रिका) के संपादक भी हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version