भाजपा का विपक्ष को करारा जवाब, कल एनडीए की बैठक में शामिल होंगे 38 सहयोगी दल : जेपी नड्डा

नई दिल्ली 17 जुलाई ,(एजेंसी)। भाजपा ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए घोषणा की है कि मंगलवार को होने वाली एनडीए की बैठक 38 सहयोगी दल शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल शाम को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है।

कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने बताया कि पिछले नौ सालों के दौरान हम सभी ने पीएम मोदी का मजबूत नेतृत्व को देखा है। इसे देश ने सराहा है, जिससे एक सकारात्मक माहौल बना है। देश का सामान्य नागरिक भी गौरव महसूस करता है। देश में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।

हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा, शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version