विपक्षी गठबंधन के 14 एंकर्स के बहिष्कार पर बोली बीजेपी, इन्होंने झुकने से किया इनकार तो जारी की लिस्ट

नई दिल्ली ,14 सितंबर (एजेंसी)।  देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के मामले में अब कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। विपक्षी गठबंधन ने इन एंकर्स के नाम की लिस्ट जारी कर इनके कार्यक्रम का बहिष्कार का ऐलान किया। तो, भाजपा ने आरोप लगाया है कि विपक्ष इन एंकर्स से उनके सामने रेंगने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इन्होंने झुकने तक से इनकार कर दिया, इसलिए विपक्ष ने यह लिस्ट जारी की है।

दरअसल, विपक्षी दलों के ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन ने मीडिया को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गठबंधन ने एंकर्स की लिस्ट जारी कर सार्वजानिक घोषणा की है कि ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में शामिल कोई भी राजनीतिक दल इन एंकर्स के कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधियों अर्थात प्रवक्ताओं या नेताओं को नहीं भेजेगा।

विपक्षी गठबंधन द्वारा जारी लिस्ट में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमिश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सांवत, नाविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा जैसे बड़े एंकर्स के नाम हैं।

विपक्षी गठबंधन के इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि विपक्ष इन एंकर्स से उनके सामने रेंगने की उम्मीद कर रहा था। लेकिन, इन्होंने झुकने तक से इनकार कर दिया, इसलिए विपक्ष ने यह लिस्ट जारी की है।

मालवीय ने 14 एंकर्स की लिस्ट को शेयर करते हुए एक्स कर कहा, आई.एन.डी.आई. अलायंस ने उन पत्रकारों की एक सूची जारी की है, जिन्होंने झुकने से भी इनकार कर दिया, जबकि विपक्ष को उनसे रेंगने की उम्मीद थी। मालवीय ने इन एंकर्स को इस बहिष्कार को सम्मान के बैज के रूप में लेने का सुझाव देते हुए आगे कहा, उन्हें इसे सम्मान के बैज के रूप में पहनना चाहिए। उन्हें और अधिक शक्ति मिले।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version