दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, PM मोदी-अमित शाह मौजूद

नई दिल्ली 28 March, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी शामिल हैं।

वहीं, आज कांग्रेस ने भी संसदीय दल की बैठक बुलाई है, जिसमें वह आगे की रणनीति तय करेगी।

वहीं, भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर है। वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए विदेश में जाकर झूठ बोला।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने संसद में भी झूठ बोला।

वह अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों का अपमान कर रहे हैं, उनकी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अपमान किया।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version