भाजपा सरकार तानाशाही को दे रही है बढ़ावा – अखिलेश यादव

लखनऊ 07 जुलाई ,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है और तानाशाही को बढ़ावा दे रही है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता पर लगातार हमले हो रहे हैं। पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ मारपीट और हत्या तक होने की घटनाएं हो रही हैं। विपक्षी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं।

भाजपा की झूठी बयानबाजी की पोल खुलती जा रही है। उनके राज में अंधेरगर्दी मची है। जनहित में जनता को सच्चाई से अवगत कराना भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं। जिला सुल्तानपुर के बदहाल एएनएम सेंटर की सच्चाई दिखाने पर यूट्यूबर पत्रकार ललित यादव की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात बेमानी है। भाजपा सरकार का रवैया कुछ वर्गों के प्रति आक्रामक रहता है। उनके समाज से लगातार ये शिकायतें आ रही है कि सरकार उन्हें डरा धमका रही है।

भय और आतंक का माहौल बनाकर लोगों को डराना भाजपा और आरएसएस का एजेण्डा है। भाजपा और आरएसएस समाज में बंटवारे का खेल करने में माहिर है। भाजपा और आरएसएस की नफरती राजनीति से सामाजिक तानाबाना बिगड़ रहा है जबकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की कहानियां अब सार्वजनिक रूप से कही सुनी जाने लगी है। भाजपाराज में सवा छह साल में भ्रष्टाचार को भयंकर संरक्षण मिला है। जनता महंगाई, बेकारी और बढ़ती असहिष्णुता की शिकार है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए ही अब भाजपा की एनडीए सरकार को सत्ताच्युत करने को संकल्पित है।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version