अरुणाचल प्रदेश में फिर बनी भाजपा की सरकार

विधानसभा चुनाव

सिक्किम में एसकेएम की प्रचंड जीत

नईदिल्ली,02 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं।सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की है, जबकि विपक्षी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को मात्र एक सीट पर जीत नसीब हुई है।अरुणाचल प्रदेश में भाजपा 46 सीटें जीतकर दोबारा से सत्ता में बनी रहने में कामयाब रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग ने रेनॉक विधानसभा सीट से 7,044 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने एसकेएफ को सोमनाथ पोड्याल को हराया।बारफुंग सीट से एसडीएफ उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया एसकेएम के रिक्शल दोरजी भूटिया से हार गए हैं।सांघा सीट से एसकेएम के सोनम लामा ने भाजपा के सेतेन ताशी भूटिया को करीब 700 वोटों से हरा दिया है।

सिक्किम में एसडीएफ के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वे दोनों हार गए हैं।नामचेबुंग सीट पर उन्हें एसकेएम के राजू बासनेट ने 2,256 वोटों से हरा दिया है। पोकलोक-कामरांग सीट पर उन्हें एसकेएम के ही भोज राज राय ने 3,063 वोटों से शिकस्त झेलनी पड़ी है।बता दें कि चामलिंग के नाम सबसे लंबे समय तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।
अरुणाचल में एनपीईपी को 5, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 3, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल  को 2, कांग्रेस को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटों पर जीत मिली है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। उप मुख्यमंत्री चौना मीन भी चौखाम सीट से पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं।पासीघाट पश्चिम से भाजपा के निनॉन्ग एरिंग और तवांग से एनपीपी के नामगे सिरंग ने जीत दर्ज की है।भाजपा ने बोमडिला, चौखाम, ह्युलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तलिहा और जीरो हापोली सहित 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं।

पिछले चुनावों में सिक्किम में एसकेएम ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एसडीएफ को 15 सीटें मिली थीं।इसके बाद तमांग पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने 24 साल से भी ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे चामलिंग को सत्ता से बाहर कर दिया था।2014 के चुनावों में एसकेएम ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

2019 के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 41 सीटें जीती थीं और पेमा खांडू फिर से मुख्यमंत्री बने थे।कांग्रेस ने केवल 4 सीटें जीतीं, जबकि जनता दल यूनाइटेड  ने 7 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटें जीती थी।2 सीट पर निर्दलीय और एक पर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी विजयी हुई थी।अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बहुमत के लिए 31 पर जीत जरूरी है।

******************************

Read this also :-

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का गाना तू है चैंपियन का जारी

विजय सेतुपति की सस्पेंस-थ्रिलर महाराजा का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Exit mobile version