बिहार : अररिया में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले गिरा

अररिया ,18 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना 100 मीटर का पुल मंगलवार को टूटकर नदी में बह गया। पुल का आने वाले दिनों में उद्घाटन किया जाना था।पुल को 12 करोड़ रुपये की लागत से सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर बनाया गया था। यह पूरी तरह से बना भी नहीं था।पुल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुल 2 हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सिकटी विधायक विजय मंडल ने बताया कि पुल को ग्रामीण विकास कार्य विभाग की ओर से बनाया जा रहा था।पुल के समानांतर सड़क नहीं बनी थी और इसके खंभों को जमीन पर गाड़कर खड़ा किया गया था।

घटना के बाद एजेंसी के अधिकारी और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू हो गई है। बता दें, इससे पहले सुपौल और भागलपुर में भी नदी पर बना पुल गिर चुका है।

***************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

Leave a Reply

Exit mobile version