बिहार : भागलपुर में 400 जिंदा कारतूस बरामद, तीन हथियार सप्लायर गिरफ्तार

भागलपुर 18 जनवरी, (एजेंसी)। पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को भागलपुर जिले के नौगछिया से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के आरोप में तीन हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

टीम ने उनके पास से 400 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ सत्यम, बेगूसराय जिला निवासी अभिज्ञान कुमार उर्फ गोलू और गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूम में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने नौगछिया में दो बाइको पर सवार आरोपियों को रोका। जब आरोपियों के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को 1.765 एमएस के 400 जिंदा कारतूस और 35,000 रुपये नकद मिले।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत नौगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की जांच जारी है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version