योगी के सुशासन का बड़ा असर, यूपी में भारी निवेश को तैयार जापान

लखनऊ ,26 दिसंबर(एजेंसी)। भारत के साथ हमारी पुरानी मित्रता रही है। अब चीन की बजाय पूरा निवेश भारत में करने का हमने पक्का इरादा कर लिया है। इसलिए सरकार ने एक भारत-जापान निवेश कमेटी बनाई है। यह कमेटी (इकोनोमिक, सोशल एवं इंडस्ट्रियल कमेटी, टोकियो जापान) भारत में अपने कोआर्डिनेटर मो. जावेद खान की अगुआई में यूपी में भारी निवेश को तैयार है। हम चाहते हैं कि यूपी बिल्कुल टोकियो की सुंदर हो जाए। उक्त बातें जापान के रक्षा राज्यमंत्री फ्यूजिमारो सतोशी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से उनके सरकारी आवास पर हुई बैठक में कहीं।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि भारत एवं जापान का रिश्ता शुरू से अटूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री के बीच सम्बन्ध बड़ा ही सुमधुर है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में राज्य तेज़ी से विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है। आप निवेश का ऑफऱ लाए हैं, हम आपका हृदय से इस्तक़बाल करते हैं।

यूपी-जापान इकोनोमिक, सोशल एवं इंडस्ट्रियल कमेटी के चेयरमैन नाओकाजू ताकेमोतो आज रक्षा राज्यमंत्री के साथ अजगैन स्थित टोकियो रिलेशन कैम्प ऑफिस के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश आए थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से मुलाक़ात कर अगले साल फऱवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भाग लेने एवं यूपी में भारी निवेश की बात कही।

दूसरी ओर इस डेलीगेट्स ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी मुलाक़ात की और यूपी में निवेश की इच्छा ज़ाहिर की। जापानी रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर एवं विकास को देखते हुए सरकार अपनी अलग कमेटी के माध्यम से सूबे में निवेश करेगी। इस कमेटी में जापानी के सभी मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट सदस्य हैं और पूर्व आईटी मिनिस्टर नाओकाजू ताकेमोतो इसके चेयरमैन हैं। यूपी के मूल बाशिंदा और जापान में 30 बरसों से सरकार के कंसलटेंट रहे मो. जावेद खान इस कमेटी के इंडिया कोआर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे हैं और यूपी में इस कमेटी का पूरा कार्य राजेश दुबे देखेंगे।

*****************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version