प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को किया भंग
पटना 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पार्टी ने प्रदेश कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस संबंध में आदेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी किया गया है। जदयू ने इस आदेश पत्र को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा किया है।
आदेश पत्र के अनुसार, जदयू की प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग करने का निर्णय उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर लिया गया है।
बता दें कि जदयू संगठन को लेकर अभी अहम फैसले ले रही है। शुक्रवार को जदयू ने 29 राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी में आठ राष्ट्रीय महासचिव भी बनाए गए हैं।
शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। राजद छोड़कर जदयू में आए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
*******************************
Read this also :-