टेरर केस में बड़ा एक्शन, 1 दर्जन IPS अफसरों और 200 पुलिसकर्मियों के साथ कई जगहों पर NIA की रेड

जबलपुर 27 May, (एजेंसी): मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर में अचानक भारी पुलिस बल देख लोग चकित हो गए। NIA ने सुबह 7 जगहों पर रेड मारा है जिसमे भारी पुलिस बल का उपयोग किया गया है। बड़ी ओमती स्थित एडवोकेट ए उस्मानी के घर पर भी NIA के अधिकारियों ने छापा मारा है। आज सुबह दिल्ली और भोपाल से करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और 200 पुलिसकर्मियों की टीम उस्मानी के घर पर पहुंची। टीम ने आते ही घर के आसपास के इलाकों को घेर लिया।

जानकारी के मुताबिक, उस्मानी के घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। NIA ने जिस इलाके में रेड की है, वह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। NIA की टीम ने सर्च वारंट के साथ यह छापा मारा है। वहीं, ओमती में एक डाक्टर सहित शहर के अन्य छह स्थानों पर भी छापेमारी की खबर है।एडवोकेट ए उस्मानी के घर के पास बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है। ये छापेमारी टेरर रिलेटेड केस में बताई जा रही है।

पुलिस अफसरों ने उस्मानी के घर के आसपास के रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है। दिल्ली से आई अधिकारियों की टीम उस्मानी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के खान क्लासेज एवं मकसूद कबाड़ी पर भी एनआईए की टीम ने छापा मारा है। इस छापेमारी से इलाके में अफरातफरी की स्थिति है।

बताया जा रहा है कि NIA के अधिकारी उस्मानी के घर के कमरों की तलाशी कर रहे हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि, उन दस्तावेजों में क्या है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घर के सभी सदस्यों के मोबाइल को NIA ने एक जगह जमा करवा दिया है। साथ ही किसी भी सदस्य को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। NIA के अधिकारियों ने इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। दिल्ली में दर्ज एक FIR के कनेक्शन को लेकर NIA की टीम जबलपुर पहुंची है । एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।टेरर फ़ंडिंग और युवाओं को बरगलाने का भी एंगल सामने आया है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version