कार पार्क करते समय बड़ा हादसा: दादा ने 2 वर्षीय मासूम पोते पर चढ़ा दी कार, अस्पताल में मौत

कासरगोड 14 Nov, (एजेंसी): केरल के कासरगोड जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने पोते पर उस समय कार चढ़ा दी जब वह उसे पार्क कर रहे थे। इस घटना में मासूम ने दम तोड़ दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वीडियो में आप देख सकते हैं दादा अपने घर के सामने कार पार्क करने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय उनका पोता वहां खेल रहा था। दुर्भाग्य यह हुआ की खेलते हुए 2 वर्षीय पोते को दादा नहीं देख पाए और बच्चे पर कार चढ़ा दी।

उन्हें इस बात का आभास भी नहीं होता है कि छोटा बच्चा कार के पहिए के नीचे आ गया है। घटना 10 नवंबर की है। डेढ़ साल के बच्चे की पहचान मस्तुल जिशान के रूप में हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसके बाद दादा तुरंत कार से बाहर निकले और घायल बच्चे को अपनी बाहों में भर लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति मदद के लिए आगे आया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो लगभग 24 सेकेंड का है। घटना के बाद तुरंत बच्चे को मेंगलुरु के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version