ठाणे में बड़ा हादसाः गार्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत, 6 अभी भी मलबे में दबे

ठाणे 01 Aug. (एजेंसी): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे के शाहपुर में मंगलवार सुबह एक गार्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मंगलवार तड़के शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। हादसे के समय एक पुल के लिए गार्डर लॉन्चिंग का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक मशीन का इस्तेमाल 701 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे फेज तीन के निर्माणाधीन पुल के लिए किया जा रहा था।

आशंका है कि अन्य छह मजदूर और इंजीनियर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें राहत और बचाव अभियान चला रही हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं और तीन लोग घायल हुए हैं।’

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version